WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टैनेसी के नोक्सविल में हुआ। लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में यूएस चैंपियनशिप का खिताब डिफेंड किया गया, जिसमें केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ। लाइव इवेंट के दौरान ब्लू ब्रैंड के बड़े स्टार और पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन शो में मौजूद नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडी कुछ हफ्ते स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स में नजर नहीं आएंगे, हालांकि वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा जरूर होंगे। नोक्सविल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत टैग टीम मैच के साथ हुई। इस मैच में ब्रीजांगो ने मिलकर द कोलंस को हराया। -मोजो राउली ने एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत दर्ज की। -मोजो राउली से हारने के बाद एडन इंग्लिश ने एक और मैच सिन कारा के खिलाफ लड़ा। इस मैच में भी इंग्लिश को हार का मुंह देखना पड़ा। -ल्यूक हार्पर ने वायट फैमिली के अपने पूर्व साथी एरिक रोवन को मात दी। -सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने WWE चैंपियन जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी। -शार्लेट और बैकी लिंच ने टैग टीम बनाकर टैमिना स्नूका, नटालिया और कार्मैला को हैंडीकैप टैग टीम मैच में हराया। -द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर का सामना परफेक्ट 10 टाय डिलिंजर के साथ हुआ, मैच को डिलिंजर ने अपने नाम किया। -एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया और ओवंस हार के बाद भी टाइटल बचाने में कामयाब हुए।