WWE लाइव आया विसकोंसिन के ला क्रॉस से, जिसमें स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट में ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफ़ेंड किया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ ने आईसी चैंपियनशिप को बैरन कोर्बिन के खिलाफ डिफ़ेंड किया। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने फैटल 4वें मैच में विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। इस शो में मिज, जॉन सीना और निकी बैला ने हिस्सा नहीं लिया। आइए नज़र डालिए ला क्रॉस में हुए मैचों के नतीजों पर।
# हीथ स्लेटर और राइनो Vs ब्रीजांगो
इस मैच में बेबीफेस टीम ने जीत दर्ज की, क्राउड़ को इस मैच में काफी मज़ा आया।
हीथ स्लेटर और राइनो ने ब्रीजांगो को हराया# कलिस्टो और मौजो राउली Vs एसेंशन
यह एक अच्छा मैच था, लेकिन क्राउड़ को इस मैच में बिल्कुल भी मज़ा नहीं आया और वो शांत रहे। अंत में कलिस्टो और राउली की जोड़ी ने एसेंशन को हराया। कलिस्टो और मौजों राउली ने एसेंशन को हराया
अपोलो क्रूज Vs कर्ट होकिंस
कर्ट होकिंस एक और स्क्वाश मैच का हिस्सा रहे और उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। अपोलो क्रूज ने कर्ट होकिंस को कराया
अमेरिकन एल्फा Vs द उसोस (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
टैग टीम चैम्पियन बनने के बाद अमेरिकन एल्फा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उसोस ने भी इस मैच में दमदार रैसलिंग का प्रदर्शन किया। हालांकि अंत में टैग टीम चैम्पियन की जीत हुई। अमेरिकन एल्फा ने टाइटल रिटेन किया
एलेक्सा ब्लिस Vs तमीना स्नूका Vs मिकी जेम्स Vs नतालिया ( स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप)
विमेन्स चैंपियनशिप मैच के लिए एक अच्छा फैटल 4वें मैच हुआ, अंत में चैम्पियन ने टाइटल को डिफ़ेंड किया।
एलेक्सा ब्लिस ने टाइटल को रिटेन किया# डॉल्फ जिगलर Vs अपोलो क्रूज
ब्लू ब्रैंड में यह सबसे बेकार बुकिंग मैच हो रहा है। इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने जीत दर्ज की। जिलगर ने मैच अपने नाम किया
बैरन कोर्बिन Vs डीन एम्ब्रोज़ ( आईसी चैंपियनशिप)
इस मैच में एम्ब्रोज़ को क्राउड़ का जबरदस्त समर्थन मिला। यह एक अच्छा मैच था और अंत में एम्ब्रोज़ ने जीत दर्ज की।
एम्ब्रोज़ ने टाइटल को रिटेन कियाएजे स्टाइल्स Vs ब्रे वायट (WWE चैंपियनशिप)
स्टाइल्स और वायट के बीच एक अच्छा मैच हुआ, काफी समय बाद एजे स्टाइल्स क्लीन तरह से हारे।
ब्रे वायट ने टाइटल को रिटेन किया