WWE इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजलिस में स्मैकडाउन के लाइव इवेंट का आयोजन कर रही है। पहले बोसियर सिटी, फिर लायाफेटे और अब स्मैकडाउन का लाइव इवेंट लेक चार्ल्स में हुआ, जिसमें स्मैकडाउन रोस्टर के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के दौरान एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, बैरन कॉर्बिन, जेम्स एल्सवर्थ, एलैक्सा ब्लिस, द उसोज़, बैकी लिंच, निकी बैला जैसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। लेक चार्ल्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच हुआ। इस मैच को जीतकर डीन ने टाइटल बरकरार रखा। -कलिस्टो ने मैच में कर्ट हॉकिंस को आसानी से मात दी। -कर्ट हॉकिंस ने कलिस्टो के खिलाफ मैच हारने के बाद एक और मैच जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ लड़ा और इसमें भी उन्हें हार नसीब हुई -हीथ स्लेटर, रायनो, द उसोज़, मोजो राउली, जैक स्वैगर ने टीम बनाकर वॉडविलंस, ब्रीजांगो और द एस्सेंशन को पटखनी दी। -निकी बैला ने नटाल्या को हराया। इस मैच के दौरान कार्मैला नटाल्या के साथ मौजूद थीं। -WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस का सामना बैकी लिंच के साथ टाइटल मैच में हुआ, जिसमें बैकी लिंच को हार का सामना करना पड़ा। -टैग टीमों के बीच हुए मैच में अमेरिकन एल्फा ने अपोलो क्रूज के साथ टीम बनाकर वायट फैमिली को मात दी। -मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और जॉन सीना के साथ हुआ, जिसमें जीत एजे को मिली। The champ being phenomenal right before he #BeatUpJohnCena @AJStylesOrg #WWELakeCharles pic.twitter.com/1LmXJBu0HR? Cody Benoit (@CoachB72) January 10, 2017 Ambrose at #WWELakeCharles pic.twitter.com/83pw63V0v9? Cody Benoit (@CoachB72) January 10, 2017 Wyatt family entrance #WWELakeCharles @RandyOrton @LukeHarperWWE @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/78UVNkpfnI? Cody Benoit (@CoachB72) January 10, 2017 #WWELakeCharles and still the WWE Intercontinental Champion DEAN AMBROSE!!!! pic.twitter.com/kLTEwAtMl0? Steven Anderson (@ander1840) January 10, 2017