WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट न्यू मैक्सिको के लास क्रूसेज़ में हुआ। WWE हर वीकेंड पर अपने दोनों रोस्टर्स के लाइव इवेंट का आयोजन कराती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा जा सके। लाइव इवेंट्स का रॉ और स्मैकडाउन की स्टोरीलाइन से कुछ लेना देना नहीं होता। लाइव इवेंट्स का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाता। स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में जॉन सीना रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, एलैक्सा ब्लिस और नेओमी जैसे सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। लास क्रूसेज़ में हुए लाइव इवेंट के सभी मैच के नतीजे: -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा ने द उसोज़, ब्रीजांगो, हीथ स्लेटर और रायनो को हराया। -मोजो राउली ने कोनर को हराया। -कलिस्टो और कर्ट हॉकिंस के बीच हुए मैच में कलिस्टो की जीत हुई। -ब्रे वायट ने अपनी पूर्व साथ ल्यूक हार्पर को हराया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ का सामना बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। इस मैच में जीत लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ की हुई। -WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस ने कार्मैला, नटालिया, नेओमी और बैकी लिंच को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का आमना सामना हुआ, जिसमें जीत जॉन सीना को मिली।