WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट आज अमेरिका के लॉस वेगास में हुआ। WWE हर हफ्ते लाइव इवेंट्स का आयोजन करवाती है। इन लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। अमेरिका के अलावा दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में भी इनको आयोजित किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को WWE के साथ जोड़ा जा सके। लॉस वेगास में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में फैंस को काफी सारे मैच देखने को मिले। जिसमें WWE स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स शामिल थे। इनमें जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़,एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, केन जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। फैंस को सिंगल्स, टैग टीम और वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच देखने को मिले। लॉस वेगास लाइव इवेंट में हुए मैचों के परिणाम: -डॉल्फ जिगलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को हराया। -अमेरिकन एल्फा के जेसन जॉर्डन और चैड गेबल, हाइप ब्रदर्स के मोजो राउली और जैक रायडर ने वॉ़ड विलंस और एस्सेंशन को हराया। -कर्ट हॉकिंस ने अपोलो क्रूज़ को मात दी। -विमेंस टैग टीम मैच में बैकी लिंच, निकी बैला ने एलैक्सा ब्लिस, नटाल्या और कार्मैला को हराया। -लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने रियल अमेरिकन जैक स्वैगर को मात दी। -रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराया। स्मैकडाउन लाइव के पिछले एपिसोड में रैंडी ने बैकस्टेज ब्रे की पिटाई की थी, लेकिन ब्रे खुद को बचाकर भाग गए थे। -केन ने टायलर ब्रीज को मात दी। -टैग टीम मैच में चैंपियन हीथ स्लेटर औऱ रायनो की जोड़ी ने उसोज़ की पटखनी दी। -WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच मैच हुआ। जहां WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने डीन और जॉन को हराया। आपको बता दें कि ये तीनों स्टार्स के बीच अगले हफ्ते नो मर्सी पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। लॉस वेगास लाइव इवेंट की फोटो और वीडियोज़: #WWELasVegas VIDEO The ending to @RandyOrton vs @WWEBrayWyatt was straight ? #RKOOuttaNowhere pic.twitter.com/DazAEFKxqH — The Orton Girl (@TheOrtonGirl) October 2, 2016 @AlexaBliss_WWE imitating Nikki Bella was absolutely amazing ? #WWELasVegas pic.twitter.com/UF7jBccE6w — Kyle Keiser (@shllalong) October 2, 2016 #WWELasVegas main event (Video by ian_rocks16 on Instagram) #DeanAmbrose pic.twitter.com/USqk8DxV3j — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) October 2, 2016 Runnin' the camp in Vegas! #WWELasVegas pic.twitter.com/v96fdJCQH5 — Mike Steele (@VanSavesLives) October 2, 2016 A QUEEN #WWELasVegas @BellaTwins pic.twitter.com/9Su4o0y4RB — hayley (@sethsregime) October 2, 2016 Curt Hawkins takes the victory! #WWELasVegas pic.twitter.com/LppbrMtmj4 — Bailey (@slimheisenberg) October 2, 2016