WWE हमेशा की तरह अपने लाइव इवेंट कर रहा हैं। इस बार WWE का कारवां इंग्लैंड के लीड्स में पहुंचा, जहां उन्होंने रॉ के लाइव इवेंट को अंजाम दिया। लीड्स में हुए रॉ लाइव इवेंट में कई सुपरस्टार्स ने शिरकत की। जिसमें केविन ओवन्स,सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे रैसलर्स दिखे। लीड्स में हुए रॉ के लाइव इवेट के रिजल्ट्स: द न्यू डे ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक हार्पर,एंजो और बिग कैस, सिजेरो और शेमस की जोड़ी को हराकर अपने टैग टीम के खिताब को कायम रखा। नेविल ने बो डैलस को हराने में कामयाबी हासिल की। गोल्डन ट्रूथ और डैरेन यंग ने टाइटस ओ नील और द शाइनिंग स्टार्स को मात दी। यूएस टाइटल में रोमन रेंस ने एक बार फिर रुसेव को रिंग में हार का स्वाद चखाया और अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा। सिनकारा ने कर्टिस एक्ल को हराया। विमेंस के मुकाबले में बेली, साशा बैंक्स और एलिसिया फॉक्स की जोड़ी ने रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट, नाया जैक्स और डैना ब्रूक को चित किया इस मुकाबले में ऐमा को स्पेशल रैफरी की भूमिका में देखा गया। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुई स्ट्रीट फाइट मे केविन ओवन्स ने सैथ रॉलिंस पर जीत दर्ज कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी साथ ही मैच खत्म होने के बाद ओवन्स ने रॉलिंस को टेबल पर पावरबॉम दिया। लीड्स में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: