WWE रॉ का लाइव इवेंट जर्मनी के लाइजिग शहर में हुआ। रॉ के लाइव इवेंट की सबसे खास बात ये थी कि इसमें स्मैकडाउन की फेमस टैग टीम द न्यू डे ने हिस्सा लिया और मेन इवेंट मैच में शिरकत की। जर्मनी के लाइजिग शहर में हुए मैचों के परिणाम: ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच हुए सिंगल्स मैच को फिन बैलर ने अपने नाम किया। टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और गोल्डस्ट, कर्ट हॉकिंस के बीच हुए 4 मैन टैग टीम मैच में टाइटस ओ' नील और अपोलो क्रूज़ की जीत हुई। असुका का सामना सिंगल्स मैच में डैना ब्रूक के साथ हुआ। असुका ने डैना को सबमिशन लॉक में जकड़कर मैच जीता। WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने टाइटल मैच में कलिस्टो को शिकस्त दी। समोआ जो और जेसन जॉर्डन के मैच में जो ने जॉर्डन को कोकिना क्लच सबमिशन मूव में जकड़ा और उसके बाद जॉर्डन ने टैप आउट कर दिया। WWE के 2 मॉन्स्टर केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिनफॉल के जरिए केन को शिकस्त दी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी और द मिज़ के बीच हुए मैच में ए-लिस्टर ने टाइटल बरकरार रखा। बेली, साशा बैंक्स ने मिलकर टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को मात दी। इस मैच में एलिसा फॉक्स गेस्ट रैफरी की भूमिका थीं। सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, द बार और द न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच को द बार ने अपने नाम किया। मैच के बाद समोआ जो ने डीन, सैथ के साथ मिलकर जेवियर वुड्स को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। #WWELeipzig Candids from kuhliefumdenteich on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/g9akwJ7G6K — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) November 9, 2017 UUUAAAAAAAAHHHHHH!!! #WWELeipzig pic.twitter.com/cijHT3Djof — Julian (@JE_2601) November 10, 2017 Der Main Event #WWELeipzig pic.twitter.com/OFx9ynae6X — Julian (@JE_2601) November 10, 2017 #WWELeipzig war sehr geil pic.twitter.com/TcscMfZRpi — Stephanie #TeamRed❤ (@SL25121984) November 10, 2017 #WWELeipzig Shield entrance video by e.nz.o on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/POo6n7Xovy — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) November 10, 2017 .@ProwlingFox displayed some unconventional officiating at #WWELeipzig. How will she fare as Captain of Team #Raw at #SurvivorSeries? [@KeepNothingTame/@TornFromHeaven] pic.twitter.com/ZtN1dlV0fp — WWE (@ActuaIWWE) November 10, 2017 #WWELeipzig 11.9@WWEBrayWyatt pic.twitter.com/DbIK9uHLzu — Chen. ChinaWyattFans (@ChinaWyattFans) November 10, 2017