WWE Live Event रिजल्ट्स, लैक्सिंग्टन: 16 जुलाई, 2017

WWE रॉ का रोस्टर लाइव इवेंट के लिए कैंटकी के लैक्सिंग्टन पहुंचा। अमेरिका में 16 जुलाई यानी भारतीय समयानुसार आज हुए लाइव इवेंट में रॉ के कई बड़े सुपरस्टार ने हिस्सा लिया। WWE में 2 हफ्ते पहले फ्री एजेंट के रूप में वापसी करने वाले जॉन सीना ने रॉ के लाइव इवेंट में आकर मैच लड़ा। लैक्सिंग्टन के लाइव इवेंट में रोमन रेंस, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़, विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार साशा बैंक्स और बेली नदारद रहीं। शो की शुरुआत क्रूज़रवेट डिवीजन के मैच के साथ हुई, वहीं अंत जॉन सीना और ब्रे वायट के मैच के साथ हुआ। कैंटकी के लैंक्सिंग्टन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -क्रूज़रवेट डिवीजन के मैच से लाइव इवेंट की शुरुआत हुई और इस मैच में जापानी सुपरस्टार अकीरा टोज़ावा ने द ब्रायन कैंड्रिक को पराजित किया। -हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज़ ने टीम बनाकर ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और कर्ट हॉकिंस को शिकस्त दी। -थोड़े समय पहले दोस्त से दुश्मन बने गोल्डस्ट ने आर ट्रुथ को हराया। -फिन बैलर और इलायस सैमसन के बीच हुए सिंगल्स मैच में बाजी बैलर के हाथ लगी। -डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर बो डैलस और कर्टिस एक्सल के खिलाफ जीत दर्ज की। -मिकी जेम्स और डैना ब्रूक ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को हराया। -टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सिजेरो और शेमस का सामना द हार्डी बॉयज़ के साथ हुआ। इस मैच को शेमस और सिजेरो की जोड़ी ने अपने नाम किया। -शो के मेन इवेंट मैच में फ्री एजेंट जॉन सीना और द ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स ब्रे वायट का आमना सामना हुआ। मैच में जॉन सीना ने बाजी मारी।

Ad

The #HardyBoyz still have one goal, and that's #TagTeam #Gold! #WWELexington

A post shared by WWE (@wwe) on

Does it get any better? #Raw #WWELexington A post shared by WWE (@wwe) on

The #GoodBrothers rode into #WWELexington.

A post shared by WWE (@wwe) on

Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications