WWE यूरोपियन टूर के तहत इंग्लैंड के लीवरपूल पहुंची, जहां WWE रॉ का लाइव इवेंट देखने को मिला। लाइव इवेंट के दौरान रॉ के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स लड़ने के लिए मौजूद रहे। जिनमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़, समोआ जो जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं। इसी लाइव इवेंट के दौरान विमेंस डिवीजन मैच में एमा को चोट लगी। फिलहाल एमा की चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ पाया है। लीवरपूल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं। -टकर और जॉर्डन डेवलिन के बीच मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ, क्योंकि इस मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दखल देखने को मिली। जिस कारण शो का मेन इवेंट मैच बुक किया गया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मैच में द मिज़ ने डीन एम्ब्रोज़ को शिकस्त दी। -साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स Vs एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स, एमा के बीच हुए मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इस मैच के दौरान साशा बैंक्स द्वारा एमा को कंधे में चोट आई। -नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ को क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में हराया। -टैग टीम टाइटल के लिए हुए मैच में हार्डीज़ ने शेमस-सिजेरो, एंजो कैस, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को हराया और अपना खिताब बरकरार रखा। -द गोल्डन ट्रुथ, रायनो और हीथ स्लेटर ने मिलकर कर्टिस एक्सल, बो डैलस, टाइटस ओ नील और कर्ट हॉकिंस को शिकस्त दी। -सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने टीम बनाकर ब्रे वायट और समोआ जो को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में स्ट्रीट फाइट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने-सामने हुए। इस मैच में रोमन रेंस ने अपने नाम किया।