रॉ का लाइव इवेंट इस बार लंदन में देखने को मिला। हालांकि इस शो को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला उम्मीद थी कि रेड ब्रांड के शो को पंसद किया जाएगा लेकिन कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला। हालांकि बड़े सुपरस्टार्स ने इस शो में दस्तक जरुर दी लेकिन कुछ ज्यादा अच्छे मैच फैंस को नहीं दे पाए। फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी भी इस लाइव इवेंट में देखने को मिली। जबकि एलेक्सा ब्लिस का जलवा फिर से देखने को मिला। कुल मिलकार सात मैच देखने को मिले। जिसमें तीन चैंपियनशिप मैच शामिल है। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के तीनों कंटेंडर शामिल थे। नजर डालते है रॉ के लाइव इवेंट के सभी परिणामों पर-
-शेमस और सिजेरो ने द रिवाइवल को मात दी।
-जेसन जॉर्डन ने इलायस सैमसन को हराया ।
-रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स और नाया जैक्स को हरा कर अपने खिताब को डिफेंड किया।
-डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को हराया।
-क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने एकिरा टोजावा को हराया।
-डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए फिन बैलर ने ब्रे वायट पर जीत दर्ज की।
-ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस ने समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor