रैसलमेनिया के लिए एक महीने का वक्त है लेकिन उससे पहले WWE अपने फैंस के लिए अलग अलग शहरों में लाइव इवेंट कर रहा है इस बार रॉ ने अपना इवेंट लॉन्ग बीच में किया। शो के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच लड़े गए। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, समोआ जो, कोविन ओवंस और सैमी जेन के बीच मेन इवेंट हुआ। जबकि बिग शो, शार्लेट, बेली, साशा बैंक्स ने भी शिरकत की। लॉन्ग बीच में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।
एंजो-बिग कैस Vs रुसेव- जिंदर महल इस मुकाबले में सबसे ज्यादा एंजो और बिंग कैस को फैंस ने ज्यादा पसंद किया। रुसेव और महल की जोड़ी अच्छी चल रही है लेकिन जीत नसीब में नहीं आ रही। इस मुकाबले को एंजो और कैस ने महर पर बाड़ा बूम शाका लाका मारकर मैच को जीत लिया।
नतीजा- एंजो और बिग कैस ने जीता मैचक्रूजरवेट चैंपियनशिप में नेविल ने रिच स्वान को हराकर खिताब अपने पास रखा।
गोल्डस्ट, आर-ट्रूथ, कर्टिस ए्क्सल और बिग शो Vs बो डालास, द शाइनिंग स्टार और टाइटस ओ नील
गोल्डस्ट और आर-ट्रूथ ने इस मैच में अलग अलग आए, दोनों के बीच लग रहा है कि पार्टनरशिप खत्म हो गई है। बिग शो इस पूरे मैच में सरप्राइज एंट्री के तौर पर थे। बिग शो ने ओनील को चोकस्लैम मार कर मैच जीता।
नतीजा- गोल्डस्ट, आर-ट्रूथ, कर्टिस ए्क्सल और बिग शो ने जीता मुकाबलाल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सिजेरो-शेमस और द न्यू डे को मात दी और चैंपियनशिप को बरकरा रखा।
विमेंस चैंपियन बेली-साशा बैंक्स Vs शार्लेट और नाया जैक्स
लाइव इवेंट में फैंस ने सबसे ज्यादा बेली और साशा को पंसद किया। क्राउड ने भी साशा और बेली की जोड़ी को सपोर्ट किया। दोनों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन और आसानी से जीत हासिल की। मैच के अंत में बेली ने शार्लेट को बेली टू बेली मारकर मैच जीता।
नतीजा-बेली और साशा ने जीता मैचब्रॉन स्ट्रोमैन ने आसानी से सिंकारा को मात दी।
रोमन रेंस - सैमी जेन Vs केविन ओवंस - समोआ जो
इस इवेंट में दिख रहा था कि क्रिस जैरिको की जगह समोआ जो ने ली है। समोआ ने केविन के साथ टीम बनाकर रोमन और सैमी को चैलेंज किया। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहा फैंस का सपोर्ट भी सैमी और रोमन को मिलता रहा। कुछ देर तक चले इस मैच में रोमन ने ओवंस को स्पीयर मारा तभी सैमी ने कवर करके मैच को जीत लिया जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा खुश हगो गए।
नतीजा- रोमन रेंस और सैमी जेन ने जीता मैच