WWE Live Event रिजल्ट्स, लॉस एंजलिस: 30 दिसंबर 2016

साल 2016 में WWE रॉ का आखिरी लाइव इवेंट लॉस एंजलिस के स्टेप्लस सैंटर में हुआ। शो के दौरान रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद थे। इस दौरान फैंस को टैग टीम, क्रूजरवेट डिवीजन, विमेंस डिवीजन और मैन्स डिवीजन के मैच देखने को मिली। शो की शुरुआत टैग टीमों के बीच मैच से हुई। WWE रॉ के स्टार्स ने साल के आखिरी लाइव इवेंट को खास बनाने की पूरी कोशिश की। लॉस एंजलिस में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजें: -रॉ की टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। जिसमें टैग टीम चैंपियन सिजेरो-शेमस की जोड़ी ने कार्ल एंडरसन-गैलोज़, एंजो-कैस और न्यू डे की टीम को मात देकर मैच जीता। -WWE क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन ने नेविल को हराया। -विमेंस डिवीजन मैच में साशा बैंक्स, बेली और लिव मॉर्गन की जोड़ी ने शार्लेट, नाया जैक्स और डैना ब्रूक को 6 विमेंस टैग टीम मैच में पटखनी दी। इस मैच में एलीसिया फॉक्स गेस्ट रैफरी बनी हुई थी। -द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस ने बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव को मैच में मात दी। -आर ट्रुथ, कर्टिस एक्सल, गोल्डस्ट, सिनकारा और डैरेन यंग ने टीम बनाकर बो डैलस, टाइटस ओ नील, प्रीमो, एपिको और जिंदर महल को हाराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन को सामना सैमी जेन के साथ हुआ, इस मैच में जीत ब्रॉन स्ट्रोमैन की हुई। -रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस से स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। मैच में जीत रोमन रेंस के हाथ लगी लॉस एंजलिस में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो:

Ad

I can die happy now #crossfitjesus #sethfreakinrollins #sethrollins #theman #wweboston

A photo posted by Krystina (@tina2step) on

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications