साल 2016 में WWE रॉ का आखिरी लाइव इवेंट लॉस एंजलिस के स्टेप्लस सैंटर में हुआ। शो के दौरान रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद थे। इस दौरान फैंस को टैग टीम, क्रूजरवेट डिवीजन, विमेंस डिवीजन और मैन्स डिवीजन के मैच देखने को मिली। शो की शुरुआत टैग टीमों के बीच मैच से हुई। WWE रॉ के स्टार्स ने साल के आखिरी लाइव इवेंट को खास बनाने की पूरी कोशिश की। लॉस एंजलिस में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजें: -रॉ की टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। जिसमें टैग टीम चैंपियन सिजेरो-शेमस की जोड़ी ने कार्ल एंडरसन-गैलोज़, एंजो-कैस और न्यू डे की टीम को मात देकर मैच जीता। -WWE क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन ने नेविल को हराया। -विमेंस डिवीजन मैच में साशा बैंक्स, बेली और लिव मॉर्गन की जोड़ी ने शार्लेट, नाया जैक्स और डैना ब्रूक को 6 विमेंस टैग टीम मैच में पटखनी दी। इस मैच में एलीसिया फॉक्स गेस्ट रैफरी बनी हुई थी। -द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस ने बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव को मैच में मात दी। -आर ट्रुथ, कर्टिस एक्सल, गोल्डस्ट, सिनकारा और डैरेन यंग ने टीम बनाकर बो डैलस, टाइटस ओ नील, प्रीमो, एपिको और जिंदर महल को हाराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन को सामना सैमी जेन के साथ हुआ, इस मैच में जीत ब्रॉन स्ट्रोमैन की हुई। -रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस से स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। मैच में जीत रोमन रेंस के हाथ लगी लॉस एंजलिस में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: Last show of #WWEHolidayTour2016 & the year ?! Thank you #WWELA ? pic.twitter.com/BlDEqd9QGh — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 31, 2016 Roman Reigns spears Owens through a table to close out #WWELosAngeles pic.twitter.com/N5hV9PM2Ue — Ryan Satin (@ryansatin) December 31, 2016 Roman Reigns sends the crowd home happy by putting Owens through two tables at #WWELosAngeles (pt.1) pic.twitter.com/i4VeHV4Q7l — Ryan Satin (@ryansatin) December 31, 2016 Crowd pretty quiet during this Cruiserweight match. To be fair, the ropes aren't purple so everyone's incredibly confused. #WWELosAngeles pic.twitter.com/RVAzsQmtDw — Kevin (@KevinGetsRad) December 31, 2016 I can die happy now #crossfitjesus #sethfreakinrollins #sethrollins #theman #wweboston A photo posted by Krystina (@tina2step) on Dec 29, 2016 at 9:42pm PST