WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट लूसियाना के बैटन रोग में हुआ। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट में कई सारे टाइटल और नॉन टाइटल मैच देखने को मिले। पिता रिक फ्लेयर की बीमारी की वजह से कुछ दिनों से WWE से गायब शार्लेट शो पर नजर आई। इसके अलावा शो से रैंडी ऑर्टन, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया गायब रहीं। वहीं बिग कैस की सर्जरी की वजह से उनकी गर्लफ्रैंड कार्मेला लाइव इवेंट से नदारद रहीं।
लूसियाना में हुए WWE स्मैकाडउन के लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-शो की शुरुआत करते हुए सैमी जेन ने द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा और सैमी जेन को इस मैच में जीत हासिल हुई। -बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव ने सिन कारा को सिंगल्स मैच में मात दी। -द हाइप ब्रोस ने एपिको और एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत दर्ज की। -WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना अपने दुश्मन केविन ओवंस के साथ हुआ। स्टाइल्स ने शानदार तरीके से केविन ओवंस के खिलाफ अपना खिताब बचाया। -शार्लेट ने वापसी करते हुए बैकी लिंच के साथ टीम बनाई और टैग टीम मैच में लाना और टैमिना स्नूका को शिकस्त दी। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज़ ने ब्रीजांगो और द न्यू डे को हराया। -जिंदर महल का सामना शो के मेन इवेंट मैच में शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल ने नाकामुरा को हराया।