हाल ही में WWE रॉ का लाइव इवेंट मैसाचुसेट्स के लॉवैल में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान WWE रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने शो में हिस्सा लिया और फैंस को कई मजेदार मैच दिए। WWE हर हफ्ते अलग-अलग जगहों पर लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है। WWE के इन लाइव इवेंट्स का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता और ना ही लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित किया जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लॉवैल में हुए लाइव इवेंट्स के रिजलट्स लेकर आए हैं। लॉवैल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे, ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन, सिजेरो-शेमस और एंजो-कैस की टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ, जिसमें जीत टैग टीम चैंपियन न्यू डे को हासिल हुई। -WWE सुपरस्टार नेविल का सामना भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के साथ हुआ, नेविल को ये मैच जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। -सिनकारा और डैरेन यंग ने द शाइनिंग स्टार्स को हराया। -पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना रूसेव से हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने रूसेव को हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन मैच के लिए आमने सामने हुए। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता। -विमेंस डिवीजन में बेली और रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने मिलकर डैना ब्रूक और नाया जैक्स की जोड़ी को मात दी। -WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला केविन ओवंस के साथ हुआ। मैच को रोमन रेंस ने जीता। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: