जिस समय WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार साल का आखिरी शो कर रहे थे, उसी समय रॉ के सुपरस्टार्स न्यूयॉर्क के सबसे खास मैडिसन स्कवायर गार्डन में लाइव इवेंट का हिस्सा बने। इस शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और रोमन रेंस की टक्कर हुई। रॉ के इस खास लाइव इवेंट में रोस्टर के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया
मैडिसन स्कवायर गार्डन में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने कलिस्टो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। -कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ और इलायस के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला। -रायनो, हीथ स्लेटर, गोल्डस्ट, अपोलो क्रूज, टाइटस ओ नील ने 10 मैन टैग टीम मैच में स्कॉट डॉसन, डैश विल्डर, कर्टिस एक्सल, बो डैलस और कर्ट हॉकिंस को शिकस्त दी। -विमेंस डिवीजन के मैच में असुका ने डैना ब्रूक के साथ टीम बनाकर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को पराजित किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी अब भी जारी है। MSG में हुए लाइव इवेंट के दौरान दोनों के मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन से हुआ। -मैट हार्डी ने ब्रे वायट के खिलाफ जीत हासिल की। -पेज, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल की टीम एबसोल्यूशन ने बेली, मिकी जेम्स और साशा बैंक्स को शिकस्त दी। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। इस मैच में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने शेमस, सिजेरो को हराया। -समोआ जो और फिन बैलर के बीच हुए सिंगल्स मैच में जो की जीत हुई। -शो के मेन इवेंट मैच में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई।