WWE इन दिनों अपने विदेशी दौरों पर है। जर्मनी, सऊदी अरब के बाद WWE के कारवां इंग्लैंड पहुंचा, जहां काफी जगहों पर लाइव इवेंट्स करने हैं। WWE दुनिया भर के अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करता है। इन लाइव इवेंट्स का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाता और ना ही लाइव इवेंट्स का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना होता। मैनचेस्टर में स्मैकडाउन की टीम का लाइव इवेंट हुआ। जिसमें स्मैकडाउन रोस्टर के लगभग सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। मैनचेस्टर में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर का सामना द मिज़ के साथ हुआ। इस मैच में जीत डॉल्फ जिगलर के हाथ लगी। -WWE टैग टीम टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो ने ब्रीजैंगो और द उसोज़ को हराकर टाइटल बरकरार रखा। -जैक स्वैगर का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ, जिसमें जीत सबमिशन के जरिए जैक स्वैगर को मिली। -निकी बैला और नेओमी ने टीम बनाकर नटाल्या, कार्मैला को पिनफॉल के जरिए हराया। -बैरन कॉर्बिन का सामना कलिस्टो के साथ हुआ और बैरन कॉर्बिन ने पिनफॉल के जरिए मैच अपने नाम किया। -केन ने अमेरिकन एल्फा के साथ टैग टीम बनाई और ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन का सामना किया। इस मैच में केन और अमेरिकन एल्फा की टीमें जीती। -द हाइप ब्रोस ने एस्सेंशन को हराया। -WWE विमेंस टाइटल के लिए हुए मैच में बैकी लिंच ने एलैक्सा ब्लिस को सबमिशन के जरिए हराया। -मेन इवेंट मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुआ। एजे स्टाइल्स ने डीन को पिन फॉल की मदद से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: