WWE काफी समय से यूरोप के अलग-अलग देशों के दौरे पर है। रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन ज्यादातर मौकों पर अमेरिका में ही किया जाता है, लेकिन कंपनी के यूरोपीय दौरे के तहत रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन इंग्लैंड के मैनचैस्टर से किया गया। कंपनी के यूरोपीय दौरे का अंतिम पड़ाव जर्मनी का मैनहाइम शहर था। यहां रॉ का लाइव इवेंट देखने को मिले। शो के दौरान कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिसमें टैग टीम, विमेंस, क्रूजरवेट डिविजन के मैच शामिल थे। मेन इवेंट मैच के बाद समोआ जो और फिन बैलर भी रिंग में जा पहुंचे और सभी ने द न्यू डे की पिटाई की। जर्मनी के मैनहाइम में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी काफी लंबे समय से जारी है, शो के दौरान हुए मैच में बैलर की जीत हुई। टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ ने 4 मैन टैग टीम मैच में गोल्डस्ट और कर्ट हॉकिंस के खिलाफ जीत हासिल की। WWE क्रूजरवेट टाइटल के एंजो अमोरे और कलिस्टो के बीच मैच हुआ, इस मैच को एंजो अमोरे ने जीता। समोआ जो ने जेसन जॉर्डन को सबमिशन के जरिए मात दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच हुए मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ और स्ट्रोमैन विजेता रहे। साशा बैंक्स, असुका, बेली ने विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, डैना ब्रूक और नाया जैक्स को हराया। द मिज़ ने इंटरकॉन्टिनेंट टाइटल मैच में मैट हार्डी को पराजित किया। शेमस, सिजेरो ने डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और द न्यू डे को टैग टीम टाइटल के मैच में हराया। And thus the powerbomb ???? Finn was trying to get on the ropes after that but poor him ????? he is adorable tho❤❤ #WWEMannheim *vc to the owner* pic.twitter.com/B5mwYQFa2b — #FinnIsForeverMine? (@FinnsStella) November 12, 2017 Omg @WWECesaro's swing ?❤ Plus look at @FinnBalor tho ❤❤????#WWEMannheim *credit to the owner* pic.twitter.com/QRsR0Rzvmi — #FinnIsForeverMine? (@FinnsStella) November 12, 2017 Victory and then #TooSweet Fans ❤?? *Credits to the owner*#WWEMannheim pic.twitter.com/pwaJNQEiEc — #FinnIsForeverMine? (@FinnsStella) November 12, 2017 that was my favorite Moment ?#DeanAmbrose #WWEMannheim pic.twitter.com/17w9uHxxP1 — LunaticAngel (@LunaticAngelGER) November 12, 2017 Seth & Dean celebrate at #WWEMannheim Video from ms.duckfoot on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/iEOO0gzS3u — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) November 12, 2017 #WWEMannheim pic.twitter.com/uJZJQi4ADU — NXTFanNation ?? (@NXTFanNation) November 12, 2017