WWE रॉ की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के टूर पर है। पहले रॉ की टीम ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में लाइव इवेंट किया। उसके बाद रॉ रोस्टर का कारवां ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहर मेलबर्न पहुंचा। मेलबर्न के बाद रॉ का एक और लाइव इवेंट ब्रिसबेन में होगा। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में हुए लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को एंटरटेन किया। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को शो के दौरान बैटल रॉयल के अलावा कई सारे मैच देखने को मिले। मेलबर्न में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो की शुरुआत बैटल रॉयल मैच के साथ हुई, मैच को जीतने वाले रैसलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ से मैच करने का मौका मिलना था। जेसन जॉर्डन ने हीथ स्लेटर, रायनो, गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील, बो डैलस, कर्टिस एक्सल, इलायस सैमसन, अपोलो क्रूज़ और डीन एम्ब्रोज़ को हराया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए अकीरा टोजावा, एंजो अमोरे और नेविल के एक ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। इस मैच को नेविल ने अपने नाम किया। -द हार्डी बॉयज़ ने टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो को मात दी। -फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। करीब 20 मिनट तक चले मैच में फैंस का काफी अच्छा एंटरटेनमेंट हुआ। -एलैक्सा ब्लिस का सामना फैटल 5 वे मैच में मिकी जेम्स, नाया जैक्स, साशा बैंक्स और एमा के साथ हुआ। मैच को एलैक्सा ब्लिस ने अपने नाम किया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जेसन जॉर्डन ने द मिज़ को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया क्योंकि मैच के दौरान मिज़टूराज ने दखल दी थी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में आर ट्रुथ और डीन एम्ब्रोज़ ने जेसन जॉर्डन को बचाया। कर्ट एंगल ने आकर इसे 6 मैन टैग टीम मैच बना दिया। इस मैच में जॉर्डन, ट्रुथ और एम्ब्रोज़ की जोड़ी ने जीता। -मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। करीब 15 मिनट चले इस मैच में दोनों ही रैसलरों ने पूरी ताकत झोंकी और आखिर में जीत रोमन रेंस की हुई। This was rad #WWEMelbourne @FinnBalor pic.twitter.com/fBMktHnAfH — Shai-Lee ? (@_HeyItsShai_) September 14, 2017 Melbourne - Check out the photo gallery from @WWE LIVE last night. #WWEMelbourne Gallery: https://t.co/DSlItGVyxR pic.twitter.com/DZ59GuvGe4 — WWE Australia (@WWEAustralia) September 14, 2017 The fireflies are alight at #WWEMelbourne! pic.twitter.com/uUpO67ipAs — WWE Australia (@WWEAustralia) September 14, 2017 The hashtag #WWEMelbourne is currently trending! #HardyBoyz #WWEAustralia pic.twitter.com/guqdQnNFGT — WWE Australia (@WWEAustralia) September 14, 2017 Team Extreme. Thanks to @2K_ANZ #WWEMelbourne pic.twitter.com/ja87O172L0 — Dean (@Twistie3) September 14, 2017