यूनाइटेड किंगडम में अपने अगले दौरे के लिए WWE लाइव और रॉ के कर्मचारी इंग्लैंड के माइनहेड पहुंचे। रॉ और स्मैकडाउन लाइव के दोनों रॉस्टर्स अगले दो हफ्ते विदेश में होंगे। रॉ विमेंस डिवीज़न में 6 महिलाओं के बीच टैग टीम मुकाबला हुआ। वहीँ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स और सैथ रॉलिन्स के बीच हुआ स्ट्रीट फाइट रात का सबसे अच्छा मुकाबला रहा। माइनहेड में हुए WWE लाइव इवेंट के रिजल्ट्स: -द न्यू डे ने एंजो और कैस, एंडरसन और गैलोज़ और सिजेरो और शेमस को हराकर अपना रॉ टैग टीम ख़िताब बचाया। -सिन कारा ने कर्टिस एक्सेल को हराया। -डैरेन यंग और गोल्डन ट्रुथ ने टाइटस ओ'नील और द शाइनिंग स्टार्स को हराया। -सेमी जेन ने क्रिस जेरिको को हराया। -रोमन रेन्स ने रुसेव को हराकर US ख़िताब बचाया। -नेविल ने बो डलास को हराया। -बेली, साशा बैंक्स और एलीसिया फॉक्स ने रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट, डैना ब्रूक और नाया जैक्स को हराया। (एमा इस मैच की विशेष रेफरी थी) -केविन ओवन्स ने स्ट्रीट फाइट में सैथ रॉलिन्स को हराकर यूनिवर्सल ख़िताब बचाया। माइनहेड में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: