WWE रॉ का लाइव इवेंट ब्रॉक लैसनर ने होम टाउन मिनीपोलिस में हुआ। ऐसे में ब्रॉक लैसनर का शो पर आना तय था और उन्होंने अपने फैंस को जरा भी निराश नहीं किया। द बीस्ट का सामना चैंपियन vs चैंपियन मैच में द मिज़ के साथ हुआ। फैंस को लैसनर का खतरनाक रूप देखने को मिला। इसके अलावा मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा।
मिनीपोलिस में हुए WWE रॉ लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
-इलायस रिंग में गाना गा रहे थे, तभी स्ट्रोमैन ने आकर उन पर अटैक कर दिया। स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम देकर इलायस के खिलाफ जीत हासिल की। -क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने TJP को लंबर चैक फिनिशर देकर हराया। -द रिवाइवल ने हीथ स्लेटर और रायनो को 4 मैन टैग टीम मैच में मात दी। -ब्रॉक लैसनर का सामना द मिज़ के साथ चैंपियन Vs चैंपियन मैच में हुआ। ये मैच करीब 1 मिनट 20 सेकेंड चला। लैसनर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामना मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को सुप्लैक्स सिटी और F5 का मजा चखाया। लैसनर ने आखिरी में रैफरी पर भी अटैक कर डाला। -अपोलो क्रूज ने कर्ट हॉकिंस को सिंगल्स मैच में पराजित किया। -अपोलो के हाथों हारने के बाद हॉकिंस ने एक और मैच की डिमांड की। गोल्डस्ट ने उनके चैलेंज का जवाब देते हुए रिंग में एंट्री की और जल्द ही उन्हें लगातार दूसरी बार हराया। -WWE चैंपियनशिप के लिए एलैक्सा ब्लिस का सामना साशा बैंक्स और बेली के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। इस मैच में कामयाबी ब्लिस के हाथ लगी। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द बार के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। शेमस और सिजेरो को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत मिली।