WWE इन दिनों रॉ के लाइव इवेंट अलाबामा में करा रही है। इसी कड़ी में आज WWE रॉ का लाइव इवेंट अलाबामा के मोबाइल में हुआ। शो में WWE रॉ के सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। मोबाइल में हुए लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस, क्रिस जैरिको, शेमस, सिजेरो, रोमन रेंस, केविन ओवंस, साशा बैंक्स, शार्लेट जैसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया और कुछ शानदार मैच दिए। मोबाइल में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको के मैच के साथ हुई, जिसमें सैथ रॉलिंस को जीत मिली। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में रिच स्वॉन ने नेविल और टीजे पर्किंस को हराया। -गोल्डन ट्रुथ और द बिग शो ने टीम बनाकर शाइनिंग स्टार्स, बो डैलस, टाइटल ओ नील, जिंदर महल को हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच हुए मैच को ब्रॉन ने जीता। -रॉ की टैग टीमों शेमस-सिजेरो, न्यू डे, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ और मैच में शेमस-सिजेरो को जीत मिली। -साशा बैंक्स, बेली और एलिसा फॉक्स ने टीम बनाकर शार्लेट, डैना ब्रूक और नाया जैक्स को मात दी। -बिग कैस ने बुल्गेरिन ब्रूट रूसेव को हराया। -रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुए मैच में जीत रोमन रेंस को नसीब हुई। Big Show ! #WWEMobile pic.twitter.com/9ZhQrxIzif — Kevin Horgan (@TheKevinH) January 9, 2017 @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE ? ?? in #WWEMobile pic.twitter.com/1hygzRkqsA — ?Lionel$a$haBank$❤ (@Th3Bl0odzV1p3r) January 9, 2017 Great win by @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE and @AliciaFoxy at #WWEMobile. Y'all help me get that follow from Bayley haha. pic.twitter.com/igXKrrWpUH — Bud Lane (@bud22089) January 9, 2017 THIS IS THE SECOND CHINLOCK. #WWEMOBILE pic.twitter.com/EN5q4oY69F — PAIN DON'T HURT (@TheFrayMovement) January 9, 2017