WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इलिनोई के मोलाइन शहर में हुआ। शो में स्मैकडाउन के ज्यादातर सुपरस्टार मौजूद थे। इस दौरान स्मैकडाउन की 4 चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। फैंस को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के मैच देखने को मिले। आइए एक-एक करके जानते हैं कि लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों की किसकी जीत हुई।
मोलाइन शहर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-द उसोज़ ने टैग टीम टाइटल मैच में द न्यू, चैड गेबल और शैल्टन बैंजामिन, रूसेव और एडन इंग्लिश को मात दी। -सिंगल्स मैच में मोजो राउली ने परफेक्ट 10 टाय डिलिंजर को हराया। -द ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांको को टैग टीम मैच में हराया। -जिंदर महल का सामना सिन कारा के साथ एक सिंगल्स मैच में हुआ। महल ने सिन कारा को खल्लास देकर मैच जीता। इस दौरान जिंदर के साथ सुनील सिंह भी मौजूद थे। -नेओमी, बैकी लिंच ने मिलकर, कार्मेला और लाना, लिव मॉर्गन और साराह लोगन को टैग टीम ट्रिपल थ्रैट मैच में शिकस्त दी। -बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। जिंदर महल ने मैच के बीच में आकर दखल दी और दोनों को मारना शुरु कर दिया। इस वजह से मैच बेनतीजा रहा। आखिर में रैंडी ऑर्टन ने जिंदर और रूड को RKO दिया। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैंस को शार्लेट, रूबी रायट और नटालिया के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। इस मैच को जीतकर शार्लेट ने अपने टाइटल का बचाव किया। -रॉयल रम्बल विजेता शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में डॉल्फ जिगलर को शिकस्त दी। -WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, सैमी जेन, केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। एजे ने सैमी जेन को फिनोमिनल फोरआर्म मारकर मैच अपने नाम किया।
I managed to capture this smile tonight. Look how happy he is that he won!! @ShinsukeN #WWEMoline pic.twitter.com/HTcFOcuwJR
— Alexandra Emswiler (@_allieemswiler) March 4, 2018
WWE Championship Fatal Four Way with three of the five opponents in the six pack challenge won by yours truly. There was a little alliance in the works from Baron Corbin and myself, but it failed in the end, just like the result of a new WWE Champion tonight. #WWEMoline pic.twitter.com/V5ROPFyTfC
— WWE Champion (@CantBeUpstaged) March 4, 2018
.@MsCharlotteWWE’s old nemesis @NatbyNature holds the #SDLive #WomensChampion as her #WWEFastlane Challenger @RubyRiottWWE delivers a brutal kick! #WWEMoline pic.twitter.com/lmqDWI8HmH
— WWE (@WWE) March 4, 2018
@RandyOrton and @REALBobbyRoode put on a hell of a show tonight at #WWEMoline. @JinderMahal ran in and ruined the match... but he still couldn't outmatch The Viper. RKOs everywhere! pic.twitter.com/ZqQdvk4SNT
— Nom (@mrnomnomman) March 4, 2018
@REALBobbyRoode @RandyOrton your match tonight #WWEMoline was #Glorious pic.twitter.com/nu1B776E05
— Father Trevino (@TrevinoMemo) March 4, 2018
@SinCaraWWE was a surprise haven’t seen him forever great effort towards @JinderMahal #WWEMoline pic.twitter.com/sZK8I3emn8
— Money Mike (@westdjmoneymike) March 4, 2018