WWE रॉ का रोस्टर इन दिनों जर्मनी में लाइव इवेंट्स करने में व्यस्त है, तो वहीं स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स अमेरिका में हो रहे हैं। इसी कड़ी में स्मैकडाउन का लाइव इवेंट बीती 25 फरवरी को इलिनोई के मोलाइन में हुआ। शो के दौरान स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स मौजूद थे, सिर्फ एजे स्टाइल्स नही शो का हिस्सा नहीं थे। उनके शो में मौजूद नहीं रहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ब्रे वायट ने ट्रिपल थ्रैट मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया है। मोलाइन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत टैग टीम मैच के साथ हुई। जिसमें अमेरिका एल्फा ने द उसोज़ और ब्रीजांगो को मात दी। -हीथ स्लेटर और रायनो ने मिलकर द एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर को हराया। -कर्ट हॉकिंस और कलिस्टो के बीच हुए मैच में कलिस्टो की जीत हुई। -अपोलो क्रूज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ, इस मैच में कलिस्टो ने अपोलो क्रूज़ की मदद की और मैच को अपोलो ने अपने नाम किया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच मैच हुआ। डीन एम्ब्रोज़ अपना खिताब जीतने में कामयाब रहे। -विमेंस डिवीजन में शो के दौरान फैटल 5 वे मैच देखने को मिला। एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला, नटालिया, टैमिना और कार्मैला और बैकी लिंच मैच का हिस्सा थीं। एलैक्सा ब्लिस ने मैच को जीता। -रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर के बीच हुए मैच को रैंडी ने अपने नाम किया। -शो का अंत WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच से हुआ। जिसमें ब्रे वायट, जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन आमने-सामने थे। ब्रे वायट अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे।
Well deserved! @WWEBrayWyatt #WWEMoline #EraOfWyatt pic.twitter.com/1jQWShFWSx
— Brock Lesnar Guy (@BrockLesnarGuy) February 26, 2017
#wwemoline the fireflies are out in force. pic.twitter.com/jJeDJR7ipP — deadmen_2 (@AustinG24388847) February 26, 2017
The Viper, @RandyOrton! #WWEMoline pic.twitter.com/ul6Roi736G
— Brock Lesnar Guy (@BrockLesnarGuy) February 26, 2017
@AlexaBliss_WWE last night at #WWEMoLine pic.twitter.com/2quTsbrngp — ?Lats Warrior (@Lats_Warrior) February 26, 2017