WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट मोनरोइ में हुआ। शो के मेन इवेंट में भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल ने अपनी चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा शार्लेट ने बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर लाना और टैमिना का सामना किया। हाइप ब्रोस का सामना ऐडन इंग्लिश और एपिको से हुआ। शो की शुरूआत में चैड गैबल का सामना माइक कैनेलिस से हुआ। सैमी जेन ने यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और रूसेव का सामना किया, तो बैरन कॉर्बिन ने शिंस्के नाकामुरा के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रखा। इसके अलावा द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रीजांगो और न्यू डे के खिलाफ डिफेंड किया। आपको बता दें कि स्मैकडाउन के कई बड़े स्टार्स लाइव इवेंट में शामिल नहीं हुए, जिसमें नई विमेंस चैंपियन नटालिया और कार्मेला जैसे बड़े नाम शामिल रहे। टुपेलो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
चैड गैबल ने माइक कैनेलिस को हराया। सिन कारा ने एपिको को सिंगल्स मैच में मात दी। शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन को हराया। द हाइप ब्रोस ने सिन कारा और एपिको को हराकर टैग टीम मैच में जीत हासिल की। शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने लाना और टैमिनी की जोड़ी को हराया। यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स और सैमी जेन की टीम ने रूसेव और केविन ओवंस की टीम को हराया। द उसोज ने ब्रीजांगो और द न्यू डे को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को रिटेन किया। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।