WWE रॉ का लाइव इवेंट कनाडा के मॉन्ट्रियाल में देखने को मिला। शो के मेन इवेंट मैच में कनाडाई मूल के रैसलर्स केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना मॉन्ट्रियाल स्ट्रीट फाइट में हुआ। द बिग डॉग रोमन रेंस को लाइव इवेंट के दौरान समोआ जो के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिला। शो के दौरान फैंस को टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। रॉ के ज्यादातर स्टार्स ने लाइव इवेंट में शिरकत की। कनाडा के मॉन्ट्रियाल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो के पहले मैच में रॉ की 4 बड़ी टैग टीमों के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। जिसमें कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने शेमस-सिजेरो, न्यू डे, एंजो और कैस को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। -क्रूज़रवेट डिवीजन के एक नॉन टाइटल मैच में ऑस्टिन एरीज़ का सामना नेविल के साथ हुआ। इस मैच में ऑस्टिन एरीज़ ने चैंपियन नेविल को मात दी। -गोल्डन ट्रुथ और कर्टिस एक्सल ने मिलकर शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ'नील को हराया। -द बिग डॉग रोमन रेंस का सामना द डैस्ट्रॉयर समोआ जो के साथ होगा। WWE में जो के आने के बाद पहली बार इन दोनों का मुकाबला हुआ। मैच में विजेता रोमन रेंस बने। -बेली, डैना ब्रूक और साशा बैंक्स ने मिलकर शार्लेट, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को हराया। -जिंदर महल का सामना द डीमन किंग फिन बैलर के साथ हुआ। डीमन किंग ने कू डी ग्रा मारकर जिदंर को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में कनाडा के 2 स्टार्स सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना मॉन्ट्रियाल स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। सैमी जेन ने 3 हैलुवा किक के बाद केविन ओवंस को टेबल पर पटकर जीत दर्ज की। #RomanReigns #wwemontreal Credit.briantheguppie pic.twitter.com/jgdfdBi0Wz — Roman (@Fileana2) March 25, 2017 QUEEN SASHA! ❤❤❤ #WWEMontreal @SashaBanksWWE pic.twitter.com/cqYw0Wi8bn — tanya;??? (@tanyarollinss) March 25, 2017 Finn posing like the King that he is ? Seems like Montreal loves Finn ❤️ #wwemontreal pic.twitter.com/V8I59GvpGZ — #FinnIsMySuperhero (@MsSocita) March 25, 2017 Hockey night in Canada at the #wwemontreal street Fight @iLikeSamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/UPOjIYqf8s — Salus Æternam (@SMQLIVB) March 25, 2017