WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार मॉन्ट्रियल, क्यूबेक में हुआ। फैंस को काफी अच्छे मैच देखने को मिले जबकि पुराने दुश्मन की दोस्ती देखने को मिली। फैंस को सुपरस्टार्स के रियूनियन को देखते हुए काफी मजा आया। मैच कार्ड में एजे स्टाइल्स , शिंस्के नाकामुरा, बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस जैसे सुपरस्टार्स को डाला गया। जबकि जिंदर महल का सामना सैमी जेन के खिलाफ हुआ। दूसरी ओर शार्लेट का मैच नटालिया के खिलाफ हुआ। वहीं न्यू डे ने स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मॉन्ट्रियल में हुए स्मकैडाउन के लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर एक नजर-
-ल्यूक हार्पर और सिनकार ने एरिक रोवन और एडियन इंग्लिश को हराया। -द न्यू डे ने एसेंशन को मात दी। -नेओमी ने विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला को मात दी। -एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन को हराया। -रुसेव ने टाय डिलिंजर को हराया। -नटालिया ने शार्लेट फ्लेयर पर जीत दर्ज की। -जिंदर महल ने मेन इवेंट में सैमी जेन को मात दी और चैंपियनशिप को बरकरार रखा। मैच के बाद सिंह ब्रदर्स और जिंदर सैमी को मार रहे थे कि उनकी मदद के लिए केविन ओवंस आ गए।