इस बार WWE का कारवां मैडीसन स्क्वायर गार्ड पहुंचा। इस शो ने हमेशा की तरह फैंस को निराश नहीं किया। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स जैसे टॉप के सुपरस्टार्स ने इस लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यहां केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। तो वहीं जॉन सीना भी निकी बैला के साथ नजर आए। इसके अलावा रोमन रेंस का भी जलवा इस शो में फैंस ने देखा।
चलिए नजर डालते है मैडीसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर-
-सैमी जेन और केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया -नाकामुरा ने डिस्क्वालिफिकेशऩ के जरिए केविन ओवंस को हराया -सैंड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्र्यू गुलक को दी मात -असुका ने मैंडी रोज को हराया -ब्रे वायट ने मैट हार्डी को हराया -द बार ने न्यू डे, टाइटस वर्ल्डवाइड और गैलोज, एंडरसन को दी मात
-ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड की। इस मैच के बाद स्ट्रोमैन पर शेमस और सिजेरो ने अटैक किया।
-एलेक्सा ब्लिस ने WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में साशा बैंक्स और बेली को हराया।
-जॉन सीना और निकी बैला ने इलायस और सोन्या डेविल को हराया।
-रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने मिज, कर्टिस एक्सल, बो डलास को हराया।
Edited by Staff Editor