WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ। कंपनी ने लंबे समय पहले ही इस लाइव इवेंट को लेकर एलान कर दिया था कि इसमें अंडरटेकर आकर मैच लड़ेंगे। शो में टेकर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई थी। इस शो में रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए मैचों के नतीजे:
बॉबी लैश्ले का सामना जिंदर महल के साथ हुआ। इस मैच में जिंदर के साथ सुनील सिंह भी मौजूद थे। लैश्ले ने वर्टिकल सुप्लेक्स मारकर मैच जीता। WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने बडी मर्फी को हराकर टाइटल का बचाव किया। रॉ टैग टीम चैंपियंस मैट हार्डी और ब्रे वायट ने अपने टाइटल को टाइटस वर्ल्डवाइड और कर्टिस एक्सल, बो डैलस के खिलाफ डिफेंड किया। बेली, एंबर मून और नटालिया ने टीम बनाकर लिव मॉर्गन, साराह लोगन और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। मोजो राउली ने ग्लोरियस बॉबी के खिलाफ जीत दर्ज की। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ड्रू मैकइंटायर की दखल की वजह से जिगलर ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को हराया। मैच के बाद बैलर और सैथ ने मैकइंटायर पर 'कू डी ग्रा' और कर्ब स्टॉम्प लगाया। कलिस्टो, ग्रैन मैटेलिक और लिंस डोराडो ने ड्रू गुलक, जैक गैलेहर और ब्रायन कैंड्रिक को 6 मैन टैग टीम मैच में हराया। रोंडा राउज़ी ने नाया जैक्स के खिलाफ जीत हासिल की, इस मैच में एलेक्सा ब्लिस स्पेशल रैफरी की भूमिका में थीं। शो के मेन इवेंट मैच में अंडरटेकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस ने केविन ओवंस, इलायस और बैरन कॉर्बिन को हराया। सबसे तगड़ा रिएक्शन अंडरटेकर को मिला।