रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में करीब 3 हफ्ते का समय बच गया है। ऐसे में WWE रैसलमेनिया की तैयारी में पूरी जान से लगी हुई है। इसी कड़ी में WWE का लाइव इवेंट मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में हुआ। लाइव इवेंट में स्मैकडाउन और रॉ दोनों रोस्टर्स के स्टार ने हिस्सा लिया।
-शो की शुरुआत शेन मैकमैहन ने की। एजे स्टाइल्स रिंग में आए और शेन के प्रोमो के दौरान दखल दी। जिसके बाद शेन मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन और रैंडी ऑर्टन के मैच का एलान किया।
-रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच में रैंडी ने RKO देकर जीत दर्ज की।-कलिस्टो, रायनो और हीथ स्लेटर ने टायलर ब्रीज़, फैनडैंगो और कर्ट हॉकिंस को हराया।-डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज के खिलाफ एक अच्छा मैच देखने को मिला। जिसमें जिगलर ने सुपरकिक मारकर जीत हासिल की।-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच हुआ, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन, द मिज़ और ल्यूक हार्पर को हराया।-केविन ओवंस और ब्रॉक लैसनर के बीच भी मैच हुआ। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मैच 2 मिनट तक ही चला और आखिर में ब्रॉक लैसनर ने F-5 के जरिए जीत दर्ज की।
Trending
-निकी बैला, बैकी लिंच, टैमिना स्नूका और NXT विमेंस चैंपियन असूका ने एलैक्सा ब्लिस,नटालिया, मिकी जेम्स और कार्मैला को 8 विमेंस टैग टीम मैच में हराया।-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा ने द उसोज़ को हराया-शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना और स्मैकडाउन के चैंपियन ब्रे वायट के बीच मैच हुआ। ब्रे वायट ने जॉन सीना को लो ब्लो मारकर जीत दर्ज की। उसके बाद सीना ने रिकवर होते हुए ब्रे वायट को टेबल पर AA दिया।