WWE इन दिनों विदेशी दौरे पर है, जहां अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं और अब इंग्लैंड के न्यूकासल में स्मैकडाउन का लाइव इवेंट देखने को मिला। रैसलिंग के मेले में स्मैकडाउन के दिग्गजों ने रिंग में एक दूसरे को चित किया।
न्यूकासल में हुए WWE स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के रिजल्ट्स:
इंटरकॉन्टिनेटल चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में डॉल्फ जिगलर ने द मिज को हराया।
हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी ने द उसोज़ और ब्रीजैंगो को पस्त कर अपना टैग टीम का खिताब बचाया।
जैक स्वागर ने कर्ट हॉकिन्स पर जीत दर्ज की।
निकी बैला और नेओमी ने मिलकर नटालिया, कार्मैला को पिन डाउन किया।
बैरन कॉर्बिन ने कालिस्टो पर जीत हासिल की।
केन और अमेरिकन एल्फा ने ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर की तिकड़ी को चारों खाने चित किया।
द हाइप ब्रॉस ने द एस्सेंशन को मात दी।
बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस पर जीत दर्ज कर अपने खिताब को बचाया।
एजे स्टाइल्स ने चैंपियनशिप मैच में फिर से डीन एम्ब्रोज को हाराया।
लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो-
@BeckyLynchWWE is straight fire in #WWENewcastle! pic.twitter.com/rj2oJmNv02
— BeckyLynchSource.Com (@BeckyLSource) November 6, 2016
#WWENewcastle #Ambrose pic.twitter.com/122rELOtO7 — CURTIS&COUPER (@CouperCurtis) November 6, 2016
I wish @AlexaBliss_WWE would marry me, im sure my wife wouldnt mind #WWENewcastle pic.twitter.com/qhl8zpZQV5
— Craig Gallagher (@craiggallagher9) November 6, 2016
#WWENewcastle Photos [11/6/16] @RandyOrton teams up with @WWEBrayWyatt and @LukeHarperWWE to take on @KaneWWE @JasonJordanJJ and @WWEGable pic.twitter.com/EB3xI21hO9 — Casey Marie (@TheOrtonGirl) November 6, 2016
Nikki tonight at #wwenewcastle
-b pic.twitter.com/unjn4UX2WU
— K & J & B (@blissfullbellas) November 6, 2016