WWE इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं। WWE रॉ का लाइव इवेंट जर्मनी में न्यूर्नबर्ग में हुआ। शो के दौरान कुल मिलाकर 8 मैच हुए, जिसमें से 3 मैच चैंपियनशिप मैच थे। WWE अमेरिका और दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचा जा सके। रैसलमेनिया का सीजन शुरु हो चुका है, ऐसे में WWE ज्यादा से ज्यादा लाइव इवेंट्स कराकर रैसलमेनिया को हाइप देनी की कोशिश करेगी। जर्मनी के न्यूर्नबर्ग में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -बिग कैस और एंजो अमोरे ने जिंदर महल और बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव को मात दी। इस मैच के दौरान लाना भी रिंग साइड में मौजूद थी। -रिच स्वॉन और नेविल के बीच हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में नेविल ने जीत हासिल की और अपना टाइटल बरकरार रखा। -टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ, जिसमें ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन ने शेमस-सिजेरो और न्यू डे की टीमों को मात दी। -सिनकारा और टाइटस ओ नील के बीच हुए मैच में सिन कारा की जीत हुई। -द गोल्डन ट्रुथ और कर्टिस एक्सल ने टीम बनाकर द शाइनिंग स्टार्स और बो डैलस को मात दी। -बेली औऱ साशा बैंक्स ने मिलकर शार्लेट और नाया जैक्स को हराया। -रॉ के नए मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच हुए मैच में स्ट्रोमैन की जीत हुई। -क्रिस जैरिको एरिना में बैसाखी के सहारे आए, कुछ ही देर बाद केविन ओवंस ने आकर उनपर हमला कर दिया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और केविन ओवंस का सामना नो होल्ड्स बैरड मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। केविन ओवंस ने रोमन रेंस को मात दी।