WWE एलिमिनेशन चैंबर के बाद स्मैकडाउन का पहला लाइव इवेंट कैलीफॉर्निा के ओकलैंड में हुआ। शो के दौरान कुल 7 मैच हुए, जिसमें 2 मैचों में टाइटल दाव पर था। शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना ने ल्यूक हार्पर के साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन और स्मैकडाउन के चैंपियन ब्रे वायट को हराया। इसके अलावा लाइव इवेंट में और भी मजेदार मैच हुए। ओकलैंड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -स्मैकडाउन की टैग टीमों के बीच फैटल 4वे मैच हुआ। जिसमें अमेरिकन एल्फा ने द उसोज़, ब्रीजांगो, रायनो और हीथ स्लेटर को मात दी। -अपोलो क्रूज़ और कर्ट हॉकिंस के बीच हुए मैच में अपोलो की जीत हुई। -मोजो राउली का सामना कॉनर के साथ हुआ, इस मैच में कॉनर के साथ विक्टर भी मौजूद थे। मैच को राउली ने अपने नाम किया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़, एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन को हराया। -निकी बैला, बैकी लिंच और नेओमी ने कार्मैला, एलैक्सा ब्लिस और नटालिया को मात दी। -डॉल्फ जिगलर और कलिस्टो के बीच हुए मैच को जिगलर ने सुपरकिक मारकर जीता। -शो के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना को ल्यूक हार्पर का साथ मिला, दोनों ने टीम बनाकर ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन को हराया।
Last night was dope! #WWEOakland pic.twitter.com/L8xjNMc0mZ
— Miggi (@TheRealMiggi) February 14, 2017
#WWEOakland pic.twitter.com/QNquhYXpqO — Sweet suffocation. (@AbhorrenceIsKey) February 14, 2017
#WWEoakland pic.twitter.com/E3Fu7gdpCT
— Ruben Diaz (@scubba_420) February 14, 2017
@TheCurtHawkins Vs @ApolloCrews On #WWEOakland!! #WWE #WWELive pic.twitter.com/BiQMU2yNqx — ⎛⎝Alexa Bliss⎠⎞ (@MySuperBliss) February 14, 2017
@MojoRawleyWWE that was good match that you put on last night #WWEOakland pic.twitter.com/gNEU7usIFp
— John Cox (@John316Cox) February 14, 2017