WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टैक्सस के ओडेसा में हुआ। मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर WWE वर्ल्ड चैंपियन जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन का सामना किया। जहां WWE रॉ के सुपरस्टार वीकेंड पर सिंगापुर और टोक्यो में शो कर रहे थे, वहीं स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स अमेरिका में ही लाइव इवेंट में लगे हुए थे। लाइव इवेंट के दौरान यूएस चैंपियनशिप के लिए एक शानदार ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। ओडेसा हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -टैग टीम डिवीजन के मैच में अमेरिकन एल्फा और ब्रीजांगो ने मिलकर द एस्सेंशन, एरिक रोवन और एपिको को मात दी। -पूर्व यूएस चैंपियन रूसेव ने टाय डिलिंजर को हराया। -ल्यूक हार्पर ने एडन इंग्लिश को सिंगल्स मैच में पटखनी दी। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़, हाइप ब्रोस और न्यू डे के बीच मैच हुआ। इस मैच को द उसोज़ ने जीता और टाइटल बरकरार रखा। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच ने टीम बनाकर नटालिया, टैमिना स्नूका और कार्मेला को शिकस्त दी। -केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में सैमी जेन और एजे स्टाइल्स को मात दी। -मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने टैग टीम मैच में WWE वर्ल्ड चैंपियन जिंदर महल और मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी। @BeckyLynchWWE Becky I'm really sad that I didn't get a picture with you but I enjoyed seeing you tonight in #wweodessa pic.twitter.com/ywS0ADrMv8 — Beckylynchfanpage67 (@Beckylynchfanp2) July 2, 2017 @NaomiWWE Thank You so much for coming #WWEOdessa pic.twitter.com/CoRGtx55kM — Stephen Cervantes (@Stephen_7777) July 2, 2017 Really enjoy this #USChampionship match.#wweodessa pic.twitter.com/zP1dvODTiU — Michael Mortimer (@DarkMortimer) July 2, 2017 And then, two Singh's walk into the Lone-Star state. #WWEOdessa #SDLive pic.twitter.com/pzDJdlL5Kv — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) July 2, 2017 The finish at #wweodessa pic.twitter.com/6gI6zPDG2t — Justin Lee (@OAJustinLee) July 2, 2017 @BeckyLynchWWE yeah buddy!!!! Thank you so much for coming to Odessa #WWEOdessa #StraitFire pic.twitter.com/zaeGnc1SAm — Stephen Cervantes (@Stephen_7777) July 2, 2017 Candids from #WweOdessa last night Photos by sir_antonio_jones on Instagram#AJStyles pic.twitter.com/Tr6DkU7zYG — AJ Styles Online (@AjStylesOnline_) July 2, 2017