WWE लाइव आया ओडेसा से और इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन लाइव को रोस्टर ने। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने चोट के कारण लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि शो के मेन इवेंट में यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन का सामना ओडेसा स्ट्रीट फाइट में किया। ओडेसा में हुए सभी मैचों के परिणाम: -बॉबी रूड, जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन के बीच एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, इस मैच के अंत में रूड ने एक दमदार डीडीटी देकर जीत हासिल की। -ब्रीजांगो और जैक रायडर ने मौजो राउली, माइक कनेलिस और प्राइमो को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। -डॉल्फ जिगलर ने सिनकारा को सिंगल मैच में हराया। इस मैच के दौरान जिगलर को शानदार रिएक्शन भी मिला। -द उसोज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रूसेव-एडन इंग्लिश और शेल्टन बेंजामिन-चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया। -ब्लजिन ब्रदर्स ने द एसेंशन को मात दी। -शार्लेट और रूबी रायट के बीच हुए मैच का कोई नतीजा निकल पाया। साराह लोगन और लिव मॉर्गन ने फ्लेयर के ऊपर अटैक कर दिया था। हालांकि बाद में नेओमी और बैकी लिंच ने आकर उन्हें बचाया। -शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और नेओमी ने रायट स्क्वाड को सिक्स विमेन टैग टीम मैच में हराया। -यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन और केविन ओवंस को ओडसा स्ट्रीट फाइट में हराया।