WWE TLC के पहले स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर ने आखरी पड़ाव ओक्लाहोमा सिटी में किया। इस नीले रॉस्टर ने अपने मैच कार्ड स्टार्स रैसलर्स से भर रखी थी और शो के अंत में सभी दर्शक ख़ुशी-ख़ुशी घर गए। मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच स्ट्रीट फाइट हुई। शो में दर्शकों के चहिते बैकी लिंच, न्यू वायट फैमिली और डॉल्फ ज़िगलर ने भी शिरकत की। बैकी लिंच ने फैटल 5 वे मैच में अपना ख़िताब बचाया और वहीँ डॉल्फ ज़िगलर ने अपने दुश्मन द मिज़ को नॉन टाइटल बाउट के लिए चुनौती दी। वहीँ हीथ स्लेटर और रायनो ने ब्रीज़एंगो के खिलाफ अपना टैग टीम ख़िताब बचाया। आगे अब और देरी न करते हुए हम ओक्लाहोमा सिटी के नतीजों पर एक नज़र डालते हैं। द मिज़ बनाम डॉल्फ ज़िगलर (नॉन टाइटल मैच) बिल्डिंग में द मिज़ सबसे ज्यादा नफरत किये जानेवाले रैसलर थे और इससे पता चलता है कि वे अपने काम में कितने अच्छे हैं। मिज़ और ज़िगलर के बीच लगातार लड़ाई चलती रही, हालांकि इसमें ज़िगलर ही ज्यादा हावी दिखाई दिए। यहाँ पर वापस मिज़ के साथ उनकी पत्नी मीयर्स रिंगसाइड में थी, लेकिन उनकी मौजूदगी का मिज़ को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि यहाँ पर जीत ज़िगलर की हुई। रात की शुरुआत करने के लिए ये बहुत अच्छा मुकाबला था। मिज़ TLC पर ज़िगलर के खिलाफ अपना ख़िताब बचाना चाहते हैं, लेकिन यहाँ पर उनकी हार के बाद हम कह सकते हैं कि उनका ऐसा करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। डॉल्फ ज़िगलर ने द मिज़ को हराया
.@mikethemiz spitting hot fire at #WWEOKC. pic.twitter.com/FEuBG1iPZD
— Sean Thurmond (@seanthurmond) December 4, 2016
अपोलो क्रुज को वापस एक बार फिर एक्शन में देखकर ख़ुशी हुई। ब्रैंड के विभाजन के बाद अगर कोई रैसलर है जिसका सबसे कम इस्तेमाल किया गया है तो वो है क्रुज। ये मैच 8 रैसलर्स के बीच टैग टीम मैच थी। दर्शकों को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और जब ये खत्म हुआ तब सभी को ख़ुशी हुई। मैच के अंत में सभी के चेहरों पर रौनक आई। अपोलो क्रूज़, जैक स्वैगर, जैक राइडर और मोजो रौली ने साइमन गोच, ऐडिन इंग्लिश, कर्ट हॉकिन्स और विक्टर को हराया कैलिस्टो बनाम बैरन कॉर्बिन कैलिस्टो का सामना उनके दुश्मन बैरन कॉर्बिन से हुआ लेकिन उसका नतीजा कैलिस्टो के पक्ष में नहीं रहा। अपने से बड़े रैसलर पर हावी होने के लिए कैलिस्टो ने अपनी तेजी का इस्तेमाल किया और कुछ हद तक सफल रहे। लेकिन इतना काफी नहीं था, कॉर्बिन ने "एंड ऑफ़ डेज" की मदद से कैलिस्टो को पिन किया। बैरन कॉर्बिन ने कैलिस्टो को हराया केन, चाड गैबल और जेसन जॉर्डन बनाम ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ये मैच रात की सबसे अच्छी मैच थी। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर अमेरिकन अल्फा और न्यू वायट फैमिली के बीच अच्छा मुकाबला हुआ था, लेकिन इस रात का मुकाबला उससे बेहतर था। ब्रे वायट, हार्पर और ऑर्टन पुरे मैच में हावी रहे और चैड गैबल को अधिकतर मार खानी पड़ी। केन अभी भी टैग टीम में अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने ल्यूक हार्पर को चोकस्लैम देकर अपनी टीम को जीत दिलाई। केन, चाड गैबल और जेसन जॉर्डन ने ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट को हराया हीथ स्लेटर और रायनो (चैंपियन) बनाम ब्रीज़एंगो (स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपिनशिप के लिए) ब्रीज़एंगो के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने आएं हीथ स्लेटर और रायनो का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। चैंपियंस के लिए ये कोई बड़ा मुकाबला नहीं था और अब TLC पर उनकी भिड़ंत ज्यादा मजबूत टीम, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट से होगी। हीथ स्लेटर और रायनो ने ब्रीज़एंगो को हराया
Take a trip with #Breezango via the #BreezangoCam! @WWEFandango @MmmGorgeous #WWEOKC pic.twitter.com/4I0NApHvwM — WWE (@WWE) December 4, 2016बैकी लिंच (चैंपियन) बनाम एलैक्सा ब्लिस बनाम निकी बैला बनाम नताल्या बनाम कार्मैला (स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए)
मैच में एंट्री कर रही बैकी लिंच और निकी बैला का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। सभी महिलाओं ने रिंग में अपनी-अपनी काबिलियत दिखाई और मैच को रात के बेहतरीन मैचों में जगह मिलने लायक काम किया। मैच में कमाल की भिड़ंत हुई और इसे देखकर हम कह सकते हैं कि TLC पर का मुकाबला भी अच्छा रहेगा। मैच का अंत बैकी लिंच ने एलैक्सा ब्लिस को डिस-आर्म-हर पर टैप आउट करवा कर अपने नाम किया। बैकी लिंच ने एलैक्सा ब्लिस, निकी बैला, नताल्या और कार्मैला को हराया
एजे स्टाइल्स (चैंपियन) डीन एम्ब्रोज़ (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट)It's a Fatal 5 Way at #WWEOKC for the Smackdown Women's Title. pic.twitter.com/AStDpz5BTo
— Sean Thurmond (@seanthurmond) December 4, 2016
ओक्लाहोमा सिटी में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ अपना WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप बचाने उतरें एजे स्टाइल्स ने हील का बहुत अच्छा काम किया। दोनों रैसलर्स ने रिंग में जमकर काम किया और जीतने के लिए स्टाइल्स ने वैध और अवैध सभी चीजों का इस्तेमाल किया। वहीँ एम्ब्रोज़ ने भी अपना 100% दिया, लेकिन उन्हें स्टाइल्स ले हाथों पिन होना पड़ा। लेकिन उन्हें TLC पर ख़िताब जीतने का मौका मिलेगा। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया
Dirty Deeds! #WWEOKC video by loganh203 on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/mx0ILWkpYz — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) December 4, 2016
