WWE लाइव आया ओमाहा से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर हैंडीकैप मैच में सामने किया इलायस और रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार का। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में एक शानदार मैच देखने को मिला, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का गुस्सा एक बार फिर निकला कर्ट हॉकिंस के ऊपर।
लाइव इवेंट के दौरान फैंस को एक भी चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से मैच हुए उसने सबको काफी प्रभावित किया। ओहामा में हुए सभी मैचों के परिणाम:
-फिन बैलर ने बो डैलस को कूप डे ग्रेस देकर चित किया। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया और क्राउड भी पूरी तरह से एक्टिव दिखा।
-कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को टैग टीम मैच में हराया। द क्लब हील के किरदार में काफी दमदार नजर आए।
-गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराकर उनकी स्ट्रीक में इजाफा किया।
- कर्ट हॉकिंस ने हारने के बाद एक औऱ मैच की मांग की और उसके बाद बाहर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन। स्ट्रोमैन ने हॉकिंस को दो पावरस्लैम देकर पिन कर इस मैच को अपने नाम किया।
-मैट हार्डी ने ब्रे वायट को हराया।
-द रिवाइवल ने हीथ स्लेटर और राइनो को टैग टीम मैच में हराया।
-असुका और बेली ने एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को हराया। मैच को खत्म करने के लिए असुका ने ब्लिस को असुका लॉक में जकड़कर उन्हें टैप कराया और इस मैच को अपने नाम किया।
-रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने हैंडीकैप मैच में इलायस औऱ रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो और शेमस को हराया। क्राउड ने इस मैच में रोमन रेंस को काफी चीयर किया।
#RomanReigns
#WWEOmaha#wwelive
Credit (@CenaReignsFan98 ) pic.twitter.com/9GEwPCvpqg
— Glaucia ?? Brazil (@glauciasampaioR) February 5, 2018
#WWEOmaha 2.4@WWEBrayWyatt pic.twitter.com/rmDWFfOp9X
— Chen. ChinaWyattFans (@ChinaWyattFans) February 5, 2018
That's what they bring he'll when Roman and Seth Together in Ring. #WWEOmaha #WeBelieveInTheShield #RoadToWrestlemania #wwelive @WWERomanReigns #TheBar fall down #WWE Credit @CenaReignsFan98 pic.twitter.com/iltxQJCgqV
— RobeAmy_1#TopGuy? (@RobeAmy_1) February 5, 2018
#WWEOmaha #RomanReigns and #SethRollins are HOT AF ??? Had a blast today today in Omaha watching WWE live !!!! What a show !!! pic.twitter.com/KtXiHU4Gbd
— J€NN!£€R (@Jen__2017) February 5, 2018