WWE रॉ का लाइव इवेंट 31 अगस्त को जापान के शहर ओसाका में हुआ। जापान में हुए इस लाइव इवेंट में रॉ के सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। यहां पर WWE के कुछ जापानी सुपरस्टार भी एक्शन में नजर आए।
ओसाका में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल की। -रूड के खिलाफ मैच हारने के बाद जिंदर ने रोस्टर को ओपन चैलेंज दिया। चैलेंज का जवाब देते हुए ब्रे वायट बाहर आए और उन्होंने जिंदर पर शानदार जीत दर्ज की। -WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने अकीरा टोजावा और ड्रू गुलक को ट्रिपल थ्रैट मैच में पराजित किया। -WWE NXT विमेंस चैंपियन कायरी सेन ने साशा बैंक्स, बेली के साथ मिलकर द रायट स्क्वॉड के खिलाफ जीत हासिल की। -रॉ टैग टीम चैंपियन द बी-टीम ने द रिवाइवल, टाइटस वर्ल्डवाइट को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। -बॉबी लैश्ली ने सिंगल्स मैच में इलायस को हराया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने 4 मैन टैग टीम मैच में डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत हासिल की। -बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर को हराया। मैच के दौरान बैलर ने पहले 3 काउंट किए, लेकिन कॉर्बिन ने अनाउंस किया कि ये नो डिसक्वालीफिकेशन मैच है। उसके बाद बैलर पर चेयर से हमला किया और मैच जीता। -रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने सबमिशन के जरिए एलेक्सा ब्लिस को शिकस्त दी। -यूनिवर्सल चैंपयिन रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन से रोमन रेंस की जीत हुई क्योंकि मैकइंटायर और जिगलर ने रेंस पर अटैक कर दिया था। डीन और सैथ ने आकर रोमन की मदद की और फिर मैकइंटायर को टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया।