स्मैकडाउऩ का लाइव इवेंट इस बार ओटावा में हुआ।ये लाइव इवेंट काफी शानदार हुआ। मिज और डेनियल ब्रायन का एक शानदार सैगमेंट यहां देखने को मिला। यहां कई चैंपियनशिप मैचों के अलावा कार्ड में कई शानदार मैच देखने को मिले। क्राउड का भी जबरदस्त समर्थन यहां देखऩे को मिला।
चलिए नजर डालते है ओटावा में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर
-असुका, नेओमी, बैकी लिंच ने लाना, मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हराया। -बिग कैस ने टाय डिलिंजर को हराया। -द ब्लिजन ब्रदर्स ने द उसोज, न्यू डे और रूसेव डे को हराया। -शैल्टन बैंजामिन ने सिनकारा को दी मात। -डेनियल ब्रायन ने द मिज को पीटा -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने द बार को दी मात। -शार्लेट फ्लेयर ने कार्मेला को दी मात -एजे स्टाइल्स,जैफ हार्डी ने नाकामुरा और समोआ जो को हराया।
Edited by Staff Editor