WWE रॉ का यूरोपीय दौरा खत्म हो गया है, जबकि स्मैकडाउन की टीम अभी भी लाइव इवेंट्स कर रही है। 11 नवंबर को इटली के पडोवा शहर में लाइव इवेंट का आयोजन किया गया। शो में स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इसमें एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच, बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।
इटली के पडोवा शहर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
बॉबी रूड के डैब्यू के बाद से ही उनका सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हो रहा है। इटली में हुए लाइव इवेंट में बॉबी ने जिगलर को मात दी। द एस्सेंशन और टाय डिलिंजर ने माइक कनेलिस और ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ जीत हासिल की। WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और सिन कारा के बीच मैच हुआ, इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने अपना टाइटल डिफेंड किया। रैंडी ऑर्टन ने RKO मारकर रूसेव के खिलाफ मैच जीता। बैकी लिंच, नेओमी और शार्लेट ने नटालिया, कार्मेला, टैमिना और लाना को हैंडीकैप मैच में मात दी।