WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार पनामा सिटी में हुआ। सुपरस्टार लाना, शार्लेट फ्लेयर और न्यू डे ने इस शो में हिस्सा नहीं लिया। ब्लू ब्रांड के बड़े स्टार्स ने इस एक्सक्लूसिव शो में शिरकत की। फैंस को एक रोमांचर इवेंट देखने को मिला। लाइव इवेंट के मेन इवेंट में WWE चैंपियन जिंदर महल और यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने टीम बनाकर एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि शिंस्के नाकामुका और डॉल्फ का फिउड देखने को मिला जिसको फैंस ने पसंद किया। विमेंस डिवीजन में चैंपियनशिप के लिए फेटल 5 वे मैच रखा गया । पनामा में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के रिजल्ट्स:
-शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिंगलर को मात दी। -सिनकार, मोजो राउली और ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन और द एस्सेंशन को हराया। -टाय डिलिंजर ने एडियन इंग्लिश को मात दी। -सैमी जेन से हारे बैरन कॉर्बिन। -विमेंस चैंपियनशिप मैच में नेओमी ने अपने खिताब को बरकरार रखते हुए बैकी लिंच, कार्मेला, नटालिया और टमिना को हराया। -एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन से हारे जिंदर महल और केविन ओवंस।