WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट फ्लोरिडा के पैंसाकोला में हुआ। WWE हर वीकेंड पर दोनों रोस्टर के लाइव इवेंट का आयोजन अमेरिका और दुनिया के अलग-अलग शहरों में करवाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस को WWE के साथ जोड़ा जा सके। इन लाइव इवेंट को ना टीवी पर प्रसारित किया जाता है और ना ही इनका मेन शो की स्टोरी से कोई लेना देना होता है। शो की शुरुआत 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुई। वहीं मेन इवेंट मैच में शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच टक्कर हुई। वहीं WWE चैंपियन जिंदर महल और WWE यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच मेन इवेंट की बजाय शो के बीच में हुआ। इस शो में रैंडी ऑर्टन नहीं थे, क्योंकि वो इन दिनों थाईलैंड में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। पैंसाकोला में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो की शुरुआत करते हुए अमेरिकन एल्फा और सिन कारा ने एरिक रोवन, एपिको और एडन इंग्लिश को मात दी। -द बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव ने जैक रायडर को शिकस्त दी। -द उसोज़ ने स्मैकडाउन टैग टीम मैच में ब्रीजांगो और द न्यू डे को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। -WWE चैंपियन जिंदर महल ने चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स को पटखनी दी। -वहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में टैमिना स्नूका, कार्मेला और नटालिया को हराया। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन को शिकस्त दी। -मेन इवेंट मैच में द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को हराया। .@HEELZiggler may need to ice his jaw after @ShinsukeN's devastating #Kinshasa! @JasonAyersWWE #WWEPensacola pic.twitter.com/cjxtUz1Q3s — WWE (@WWE) July 16, 2017 The #SDLive #WomensChampionship never looked better. #WWEPensacola @NaomiWWE pic.twitter.com/TuwOoEkOYG — WWE (@WWE) July 16, 2017 So...@MsCharlotteWWE is even more impressive in person ? #WWEPensacola pic.twitter.com/Y2dHNTyZTF — Kristal ? (@Kad1337) July 16, 2017 Instead of doing my thesis, I'll ogle @AJStylesOrg at #WWEPensacola . My advisor should be alright with this, right??! pic.twitter.com/AcE1d3tu5X — Sarah Harper (@sarahlh3EsqLite) July 16, 2017 Images: WWE Instagram Photos #usos #dayoneish #WWEPensacola pic.twitter.com/jAMlL2zMJZ — UsosSourceCom (@UsosSourceCom) July 16, 2017 @ShinsukeN #WWEPensacola loves you, thanks for an amazing show pic.twitter.com/IO3kyCRK0y — Brandy (@Mrs_Hedden0401) July 16, 2017