WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इलिनोई के पिओरिया में हुआ। शो में स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद थे। शो की शुरुआत WWE चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच के साथ हुई, जिसमें एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट के दौरान कई मजेदार मैच हुए। वहीं मेन इवेंट मैच में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड की गई, जिसमें केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दी। पिओरिया में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के ट्रिपल थ्रैट मैच के साथ शो की शुरुआत हुई, ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। जिसमें रैंडी ऑर्टन ने अपने खिताब का बचाव किया। -टायलर ब्रीज और फानडैंगो की जोड़ी ब्रीजांगो ने द एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर को शिकस्त दी। -मोजो राउली ने एडन इंग्लिश को हराने में कामयाबी हासिल की। -द उसोज़ के जिमी और जे उसो ने अमेरिकन एल्फा के चैड गेबल और जेसन जॉर्डन को हार का स्वागद चखाया। -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा ने अपने फिनिशिंग मूव किनशासा के जरिए जीत दर्ज की। -ब्रे वायट फैमिली के ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को मात दी। -महिला रैसलरों के 6 पैक चैलेंज ने नेओमी ने बैकी लिंच, टैमिना स्नूका, नटालिया, कार्मैला, शार्लेट फ्लेयर को हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच मैच हुआ, सैमी जेन ने हैलुवा किक मारकर जीत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन केविन ओवंस आखिर में बाजी मार गए और मैच उन्होंने अपने नाम किया। Kevin Owens/Sami Zayn Main Event! WWE Title Match was the Curtain Jerker! #wwe #wweraw #wwepeoria #WWELive pic.twitter.com/JVHL5rgBC8 — Brian The Guppie (@briantheguppie) April 25, 2017 #wwepeoria @ShinsukeN with the Kinshasaa. Thank you Nakamura for making my night. pic.twitter.com/ZK9ZHq5NZB — Zanthos Octavian (@Zano_Octavian) April 25, 2017 #wwepeoria y'all ready to #FeelTheGlow tonight or what??? pic.twitter.com/PcKzsiUNZg — Trinity Fatu (@NaomiWWE) April 24, 2017 Triple threat for the title to start off! #WWEPeoria pic.twitter.com/cN2aeXixoQ — Brittany B (@Britt6688) April 25, 2017