WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के कैनटकी के पाइकविल में हुआ। शो के दौरान रॉ के सभी स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो का आगाज़ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ, जिसमें हार्डी बॉयज़, शेमस-सिजेरो और एंजो-कैस नजर आए। शो के दौरान सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप ही डिफेंड की गई। शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की गई और ना ही चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ और चैलेंजर द मिज़ नजर आए। पाइकविल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -रॉ टैग टीम चैंपियन द हार्डी बॉयज़ ने चैंपियनशिप मैच में शेमस, सिजेरो और एंजो, कैस को मात दी और शो का शानदार आगाज़ किया। -सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज़ का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ, इस मैच में अपोलो क्रूज़ की जीत हुई। -कर्टिस एक्सल, आर ट्रुथ और रायनो ने टीम बनाकर इलियास सैमसन, टाइटस ओ नील और गोल्डस्ट को 6 मैन टैग टीम मैच में मात दी। -बुलेट क्लब के 2 पूर्व साथ फिन बैलर और कार्ल एंडरसन ने एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा, इस मैच में बैलर की जीत हुई। -विमेंस डीविजन के मैच में मिकी जेम्स, साशा बैंक्स और बेली ने टीम बनाकर एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एलिसा फॉक्स को शिकस्त दी। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट और समोआ जो के साथ हुआ। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपने विरोधियों की धुलाई करते हुए मैच जीता।
WWE's Instagram photo! #WWEPikeville pic.twitter.com/ThFYCgCEvz
— RomanReigns.Org (@RomanFansite) May 27, 2017
#RomanReigns and #SethRollins #WWEPikeville Credit to destinycastle93-(IG) pic.twitter.com/W28YyDdJqc — Roman (@Fileana2) May 27, 2017
This was absolutely my favorite moment of #WWEPikeville ? pic.twitter.com/12wAkaAEm9
— J-MONEY (@JM0NEY_YT) May 27, 2017
Awesome night and love #SethRollins speech at end of #WWELive show #WWEPikeville #RAW pic.twitter.com/31QJOaxd1L — Tyler Young (@Prince_Gorgeous) May 27, 2017
lil clip of Seth in action at #WWEPikeville from abbywwe on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/vBqz1ZHe9M
— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) May 27, 2017
#WWEPikeville Candids from Tonya Begley on Facebook #SethRollins pic.twitter.com/FE9tvNfLFJ — Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) May 27, 2017