WWE स्मैकडाउन का कारवां इस बार पाइकविल पहुंचा। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के चलते ये शो काफी खास रहा। इस बार ये शो पूरा फुल रहा। इस शो में WWE चैंपियन और यूएस चैंपियन का आपस में नॉन टाइटल मुकाबला हुआ। वहीं द उसोज द्वारा टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई। सुपरस्टार्स को फैंस का अच्छा समर्थन मिला। खासतौर पर एजे स्टाइल्स को फैंस ने खूब चीयर किया।
पाइकविल में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के रिजल्ट:
नाकामुरा ने सैमी जेन को हराया एडन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को दी मात ब्रीजांगो ने द कोलंस को हराया बॉबी रूड ने जिगलर को दी मात रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को हराया शार्लेट और नेओमी ने नटालिया,लाना और टमिना को हराया द उसोज ने शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी एजे स्टाइल्स ने बैरन कॉर्बिन को हराया।
Edited by Staff Editor