16 फरवरी (भारत में 17 फरवरी) को WWE रॉ का लाइव इवेंट ओरेगन के पोर्टलैंड में हुआ। रॉ के इस लाइव इवेंट में रोस्टर के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। आइए नजर डालते हैं कि किन सुपरस्टार्स ने अपने मैच जीते और किन्हें हार का सामना करना पड़ा। पोर्टलैंड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -ब्रे वायट और मैट हार्डी की दुश्मनी का अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लाइव इवेंट के दौरान हुए मैच में हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट मारकर ब्रे वायट को हराया। -टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और गोल्डस्ट ने मिलकर रिवाइवल और कर्ट हॉकिंस को 6 मैन टैग टीम मैच में हराया। -टैग टीम मैच खत्म होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर आए और उन्होंने डैश विल्डर और स्कॉट डॉसन को पावरस्लैम दिया। उसके बाद स्ट्रोमैन ने कर्ट हॉकिंस को भी पावरस्लैम दे मारा। -क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स टोनी नीस और अकीरा टोजावा के बीच मैच हुआ। टोजावा ने सैंटोन मारकर टोनी के खिलाफ जीत हासिल की। -असुका और मिकी जेम्स ने टीम बनाकर एबसोल्यूशन की मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को मात दी। असुका ने इस मैच में रोज़ पर असुका लॉक मैच लगाकर मैच जीता। -द बार का सामना सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। मैच के दौरान शेमस ने फिन बैलर पर चेयर से अटैक किया और रैफरी ने मैच को रोक दिया। डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रॉलिंस और फिन बैलर की जीत हुई। -ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने मैजिक किलर मारकर जीत पाई। -एलैक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना इलायस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने इलायस पर जीत दर्ज की।