क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से पहले WWE लाइव इवेंट हुआ पोर्टलैंड में, इसमें हिस्सा लिया स्मैकडाउन रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच हुआ जिंदर महल के साथ। इसके अलावा शो में शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस के बीच भी मैच देखने को मिला। द उसोज ने टैग टीम टीम चैंपियनशिप को चेड गैबल और शेल्टन बेंजामिन और रूसेव-एडन इंग्लिश के खिलाफ डिफेंड किया। शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को नतालिया के खिलाफ डिफेंड किया, तो सैमी जेन और सिनकारा के बीच भी मैच देखने को मिला।
पोर्टलैंड में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम:
सैमी जेन ने सिनकारा को हराया। द उसोज ने शेल्टन बेंजामिन-चेड गैबल और रूसेव-एडन इंग्लिश को हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। ब्रीजांगो और द एसेंशन ने ब्लजिन ब्रदर्स और द कोलंस को 8 मैन टैग टीम मैच में मात दी। शिंस्के नाकामुरा ने केविन ओवंस को सिंगल्स मैच में हराया। शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। बैरन कॉर्बिन ने बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर को मात देते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
Iv never had so much fun then I did tonight! Thank you @harvsihra_wwe @wwe @wwefandango @joditheriault why a night !!!!!! ❤️? #wwelife #wweportland #wweportlandme A post shared by ??♀️ (@xoyourfavgymgeekk) on