WWE के ब्लू ब्रैंड स्मैकडाउन का लाइव इवेंट नॉर्थ कैरोलिना के राले में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान स्मकैडाउन लाइव के ज्यादातर स्टार्स एक्शन में नजर आए। शो में डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन, द मिज़, बैकी लिंच, बैरन कॉर्बिन जैसे सभी बड़े स्टार्स दिखे। जहां विमेंस डीविजन, टैग टीम डीविजन और मेंस डीविजन के मैच हुए। WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक शो में सबसे ज्यादा समर्थन जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स को मिला। वहीं फैंस ने सबसे ज्यादा द मिज़ और बैरन कॉर्बिन को बू किया। राले में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं: -हीथ स्लेटर, रायनो, मोजो राउली और अपोलो क्रूज़ ने 8 मैन टैग टीम मैच में वॉडविलंस, टायलर ब्रीज़ और फान्डैंगो को हराया। -WWE सुपरस्टार कलिस्टो ने कर्ट हॉकिंस को शिकस्त दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना अपने दुश्मन बैरन कॉर्बिन से हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ को जीत नसीब हुई। -स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में NXT विमेंस चैंपियन असूका नज़र आईं। उन्होंने बैकी लिंच, टैमिना स्नूका के साथ टीम बनाकर 6 विमेंस टैग टीम मैच में एलैक्सा ब्लिस, नटालिया और कार्मैला को हराया। इस मैच में मिकी जेम्स स्पेशल गेस्ट रैफरी बनी हुई थीं। -WWE चैंपियनशिप के मैच में ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर आमने-सामने थे। ब्रे वायट ने अपने पूर्व साथी ल्यूक हार्पर को हराया। -रैंडी ऑर्टन का सामना द मिज़ के साथ हुआ। इस मैच में द मिज़ के साथ उनकी पत्नी मरीस भी थी। रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज की। -जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का सामना पिछले लाइव इवेंट्स की तरह स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। मैच में जॉन सीना को जीत मिली।
#ICChampion #DeanAmbrose thanks #WWERaleigh for their support! A post shared by WWE (@wwe) on