WWE रॉ का लाइव इवेंट 29 जून को अमेरिका की रैपिड सिटी में हुआ। इस लाइव इवेंट के लिए रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स मौजूद थे। मेन इवेंट के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच हुआ। शो के दौरान हुए मैचों के बारे में जानकारी आप नीचे हासिल कर सकते हैं।
रैपिड सिटी में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट्स के दौरान हुए मैचों के नतीजे:
रॉ टैग टीम चैंपियन मैट हार्डी का सामना सिंगल्स मैच में मोजो राउली के साथ हुआ। इस मैच में चैंपियन मैट हार्डी की जीत हुई। डैना ब्रूक ने विमेंस डिवीजन के मैच में रूबी रायट के खिलाफ जीत हासिल की। इस दौरान रिंग साइड पर लिव मॉर्गन और साराह लोगन मौजूद थीं। द ऑथर्स ऑफ पेन ने रायनो और हीथ स्लेटर की जोड़ी को शिकस्त दी। रोमन रेंस का सामना जिंदर महल के साथ हुआ। इस अच्छे मैच में रोमन रेंस को जीत नसीब हुई। जिंदर महल का साथ देने के लिए सुनील सिंह मौजूद थे। बॉबी रूड का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ होना था, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दोनों ही सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया और उनकी खूब पिटाई की। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने नटालिया के खिलाफ जीत हासिल की। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच हुआ। इस मैच को डॉल्फ जिगलर ने अपने नाम किया।