एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से कुछ समय पहले रॉ रोस्टर ने पैनसिल्वेनिया में हुए लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। WWE यूनिवर्सल चैम्पियन ब्रॉक लैसनर इस इवेंट से नदारद रहे। हालांकि उसके अलावा रॉ के सारे बड़े स्टार्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। शो के डबल मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs समोआ जो और रोमन रेंस vs ब्रे वायट का मैच हुआ। इसके अलावा इवेंट में दो चैंपियनशिप भी दांव पर थी। लाइव इवेंट के रिजलट्स यहाँ देख सकते हैं: अपोलो क्रूज, कलिस्टो, आर ट्रुथ और कर्टिस एक्सल ने गोल्डस्ट, बो डैलस, इलायस सैंपसन की अजीबोगरीब टीम को 8 मैन टैग टीम मैच में हराया। फिन बैलर ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले फैटल 5 वे मैच से पहले कर्ट हॉकिंस को हराया। क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने एक शानदार मुक़ाबले में ऑस्टिन एरीज को चित किया #Neville has gone mad... what is going to happen when he takes on @austinhealyaries at #ExtremeRules?! A post shared by WWE (@wwe) on Jun 3, 2017 at 5:17pm PDT रॉ की बेबीफेस टैग टीम साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने रॉ विमेन्स चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस, एलिशा फॉक्स और नाया जैक्स की टीम को 6 विमेन टैग टीम मैच में मात दी। Let's do dis. ✈️ #WWETrenton #WWEReading #ExtremeRules #RAW A post shared by Bayley (@itsmebayley) on Jun 2, 2017 at 8:42am PDT डीन एम्ब्रोज़ ने आईसी चैंपियनशिप मैच में द मिज को डर्टी डीड्स देकर मैच अपने नाम किया। एंजो अमोरे और बिग कैस ने ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन और हीथ स्लेटर और राइनो को ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में हराया। सैथ रॉलिंस और समोआ जो ने अपनी दुश्मनी को जारी रखा और एक्सट्रीम रूल्स से पहले हुए मैच में रॉलिंस ने जो को हरा दिया। रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच शो के मेन इवेंट में अच्छा मैच हुआ, जिसके अंत में रेंस ने वायट को स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया। How far will @wwebraywyatt go to secure a victory? Find out in less than 24 hours at #ExtremeRules! A post shared by WWE (@wwe) on Jun 3, 2017 at 6:46pm PDT