WWE रॉ की टीम पिछले हफ्ते जर्मनी के दौरे पर थी, जहां उन्होंने जर्मनी के अलग-अलग शहरों में जाकर लाइव इवेंट्स किए। 25 फरवरी का WWE रॉ का लाइव इवेंट जर्मनी के रीन्सबर्ग में हुआ। केविन ओवंस ने मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके अलावा केविन ओवंस ने अपने बेस्ट फ्रैंड क्रिस जैरिको पर पीछे से आकर अटैक किया। जर्मनी के रीन्सबर्ग में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -एंजो अमोरे और बिग कैस का सामना जिंदर महल और रूसेव के साथ हुआ। इस मैच में फैंस की फेवरेट टीम एंजो और कैस ने जीत दर्ज की। -कर्टिस एक्सल, सिन कारा और गोल्डन ट्रुथ ने टीम बनाकर बो डैलस, टाइटस ओ'नील और शाइनिंग स्टार्स को हराया। -नेविल और रिच स्वॉन का सामना क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। नेविल ने रिच स्वॉन को हराया और अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। -नाया जैक्स और साशा बैंक्स के बीच हुए मैच में नाया ने जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान साशा बैंक्स को क्राउड से काफी अच्छा समर्थन मिला। -टैग टीमों के ट्रिपल थ्रैट मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने सिजेरो-शेमस और न्यू डे की टीम को मात दी। -WWE रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और शार्लेट के बीच टक्कर हुई, जिसमें जीत बेली को मिली। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच हुए मैच में ब्रॉन ने बाजी मारी। -WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ। एक अच्छे मैच के बाद जीत केविन ओवंस के हाथ लगी।